अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, राशिद खान भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए बाहर - Rashid Khan
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लेग स्पिरन राशिद खान भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरु होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए है. उनके बाहर होने की खबर को टीम के कप्तान इब्राहिम जादरान ने खुद पक्का किया है.
नई दिल्ली:भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है. इससे पहले ही अफगानिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के अनुभवी और खतरनाक स्पिन गेंदबाज राशिद खान भारत के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस बाद की पुष्टी खुद टीम के कप्तान इब्राहिम जादरान ने की है.
राशिद खान हुए टी20 सीरीज से बाहर आपको बता दें कि राशिद खान ने आईसीसी विश्व कप 2023 के बाद अपनी कमर की सर्जरी करवाई थी, जिससे वो अभी पूरी तरह उभर नहीं पाए हैं. जब उनको टीम में शामिल किया गया था उस वक्त भी टीम उनका नाम तो था लेकिन उनके खेलने पर बोर्ड ने बी सस्पेंस रखा था. अब वो पूरी तरह से भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर हो गए हैं.
राशिद खान
जादरान ने की बाहर होने की पुष्टी अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि,' राशिद अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. वो टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं. हम उनकी वापसी को लेकर उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द फिट हो जाएं. राशिद डॉक्टर के साथ रिहेबिलेटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. इस सीरीज में हमें उनकी कमी खलेगी'.