नई दिल्ली: पंजाब के मोहाली में भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच होने वाला है. इस मैच से पहले भारतीय टीम के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को डर लगने लगा है. दरअसल पंजाब राज्य इस समय भारत के सबसे सर्द राज्यों में से बना हुआ है. मोहाली में होने वाले इस मैच से पहले टीम के खिलाड़ियों ने जब बुधवार की शाम अभ्यास किया तो उन्हें काफी ज्यादा ठंड का सामना करना पड़ा था. इस दौरान ही रवि बिश्नोई ने अपने डर का जाहिर किया.
उन्होंने अभ्यास के दौरान जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि, 'इन परिस्थितियों में बॉलिंग के दौरान आपके हाथ जम जाते हैं. आपको बॉलिंग करने से पहले अपनी उंगलियों को गर्म रखना होता है. इन हालात में गेंदबाजी करने से ज्यादा फील्डिंग करने से डर लगता है. कहीं गेंद लग गई तो गया. यहां लाइट्स में कैच लेने में भी दिक्क्त होगी'.