दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रवि बिश्नोई को मोहाली में मैच से पहले लगा डार, जानिए फील्डिंग को लेकर क्यों बोली ये बड़ी बात

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अपना डर जाहिर किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें गेंदबाजी करने से डर नहीं लगाता है.

Ravi Bishnoi
रवि बिश्नोई

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 5:29 PM IST

नई दिल्ली: पंजाब के मोहाली में भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच होने वाला है. इस मैच से पहले भारतीय टीम के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को डर लगने लगा है. दरअसल पंजाब राज्य इस समय भारत के सबसे सर्द राज्यों में से बना हुआ है. मोहाली में होने वाले इस मैच से पहले टीम के खिलाड़ियों ने जब बुधवार की शाम अभ्यास किया तो उन्हें काफी ज्यादा ठंड का सामना करना पड़ा था. इस दौरान ही रवि बिश्नोई ने अपने डर का जाहिर किया.

उन्होंने अभ्यास के दौरान जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि, 'इन परिस्थितियों में बॉलिंग के दौरान आपके हाथ जम जाते हैं. आपको बॉलिंग करने से पहले अपनी उंगलियों को गर्म रखना होता है. इन हालात में गेंदबाजी करने से ज्यादा फील्डिंग करने से डर लगता है. कहीं गेंद लग गई तो गया. यहां लाइट्स में कैच लेने में भी दिक्क्त होगी'.

उन्होंने छोटी बाउंड्री के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'मैं सिर्फ अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी करता हूं उसके बाद बल्लेबाज क्या शॉट खेलता है उससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है. मैं बस अपनी लेंथ पर गेंदबाजी करता हूं. मैं रणजी में लाल गेंद से गेंदबाजी करके आया हूं. अब उसका यहां कितना फायदा मिलता है ये देखना दिलचस्प होगा'.

बिश्नोई ने भारत के लिए 21 मैचों की 21 पारियों में 34 विकेट हासिल किए हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई 5 टी20 मैचों की सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे. अब उनके पास मौका होगा कि वो अफगानिस्तान के खिलाफ भी गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें.

ये भी पढ़ें :अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, राशिद खान भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details