Cricket World Cup: रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ शुभमन गिल के खेलने को लेकर किया बड़ा खुलासा, अश्विन को लेकर भी दिया इशारा
भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में प्रेस को संबोधित करते हुए गिल के बारे में कुछ अहम जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग 11 में रविचंद्रन अश्विन को शमिल करने का भी इशारा दिया है.
अहमदाबाद (गुजरात) :रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया-पाकिस्तान के साथ 14 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेलने वाली है. इस मैच से पहले आज रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेस की और कई अहम मुद्दों पर खुलकर बात की. कप्तान रोहित ने कहा कि,'शुभमन गिल 90% फिट हैं. उनके खेलने के बारे में हम कल ही निर्णय लेंगे'. गिल डेंगू से पीड़ित थे जिसके चलते वो शुरुआत के 2 मैच नहीं खेल पाए. उन्होंने गुरुवार को स्टाफ के साथ मिलकर 1 घंटे तक बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया. वो बुधवार को अहमदाबाद के मैदान पर मास्क पहनकर आए और शुक्रवार को उन्होंने मास्क हटा दिया था और शाम को टीम के साथ ट्रेनिंग भी की थी. गिल ने एशिया कप में शाहीन अफरीदी की तेज गति की गेंदों का सामना किया था और बेहतरीन शॉट भी लगाए थे.
अश्विन को खिलाने से नहीं किया इनकार इस दौरान कप्तान ने तीन स्पिनरों को मैच में खेलने की संभावना से भी इनकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि, 'मैंने अभी तक पिच को नहीं देखा है लेकिन हम जिस भी कॉम्बिनेशन के साथ खेलना चाहते हैं उसके लिए तैयार हैं. टीम में बदलाव इस बात पर निर्भर करता है कि हम किस तरह की परिस्थितियों में खेलते हैं. अगर हमें परिवर्तन करने की जरूरत है तो एक या दो चैंज टीम में हो सकते हैं. हम उसके लिए तैयार रहेंगे और अगर हमारे लिए तीन स्पिनरों को खिलाने की जरूरत पड़ी तो हम तीन स्पिनरों को खिलाएंगे'.
ऐसे में पाकिस्तानी बल्लेबाजों की स्पिन के प्रति टर्न होती हुई गेंदों पर कमजोरी को देखा जाए तो प्लेइंग 11 में पिच को ध्यान में रखते हुए रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया जा सकता है.
हर तरह की परिस्थितियों में खेलने को हैं तैयार रोहित ने आगे कहा कि, 'विकेट अगर काली मिट्टी का है तो हमारे पास ऐसे लोग हैं जो उस तरह के विकेट पर आक्रमण कर सकते हैं. अगर पिच लाल मिट्टी का है तो फिर ऐसे लोग भी टीम में हैं जो उन पिचों के अनुकूल खेल सकते हैं. हमारे पास हर तरह के खिलाड़ी है. इन सभी ने हर परिस्थितियों में खेला है और एक कप्तान के तौर पर मैं किसी भी तरह की परिस्थिति में खेलना पसंद करता हूं'.
पाकिस्तान हमारे लिए बाकी अन्य टीमों की तरह है रोहित ने आगे कहा कि, 'मैं मनोविज्ञानिक तौर पर मिली बढ़त पर विश्वास नहीं करता. हमें अच्छी क्रिकेट खेलने और लय को आगे बढ़ाने की जरूरत है. मैच में कोई अंडरडॉग नहीं है. दोनों टीमें बराबरी की होती है. यह सिर्फ दबाव को संभालने और अपने तरीके से खेलने की बात होती है. हम कैसे शुरुआत करते हैं और अपने खेल को कैसे आगे ले जाते हैं ये जरूरी है. हमारे लिए यह पिछले दो मैचों की तरह ही है. पाकिस्तान किसी अन्य प्रतिद्वंद्वी की ही तरह है. हमें कुछ अलग करने और सोचने की ज़रूरत नहीं है'.
हर चुनौती के लिए रहता हूं तैयार रोहित शर्मा ने एक कप्तान और बल्लेबाज के रूप में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'मुझे लगता है कि मेरे लिए कुछ बॉक्स अभी भी ऐसे हैं जिन पर मुझे टिक करना होगा. मेरे लिए तैयारी बहुत महत्वपूर्ण है. मैं हर मैच के लिए अच्छी तैयारी करना चाहता हूं. मैंने जो कल किया मैं उससे थोड़ा विश्वास लेता हूं और आगे बेहतर करने की कोशिश करता हूं. खेल में हर दिन एक नया दिन होता है, आप अलग-अलग विपक्षी टीमों के साथ खेलते हैं, वे आपके लिए नई चुनौतियां लेकर आते हैं. आपको बस उस चुनौती का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए'.
रोहित शर्मा ने विश्व कप में टॉस की भूमिका के बारे में बात करते हुए कि, ये आपके हाथ में नहीं होता है. इस टूर्नामेंट में ओर एक अहम किरदार निभाने वाली है. दिल्ली में हम उम्मीद कर रहे थे पर ओर नहीं आई. चेन्नई में भी 25 ओवर के बाद ऐसा समय आया जब 75 प्रतिशत खेल हो चुका था. लेकिन ओस की वजह से दिक्कत नहीं हुई. टीम को लक्ष्य का पीछा करना चाहिए जो अच्छा विकल्प होगा. राष्ट्रगान के समय आँखों में आँसू आने पर रोहित ने स्वीकार किया कि हर कोई भावुक हो जाता है. इस पर किसी का काबू नहीं होता है'.
गेंदबाजों को लेकर रोहित ने कही बड़ी बात रोहित ने गेंदबाजों के बारे में बात करते हुए कहा कि, पिछले सात या आठ मैचों में हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पहले श्रीलंका में और फिर यहां अच्छा प्रदर्शन किया. स्पिनर हों या सीमर दोनों ने दबाव बनाया है. हमारे गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट मैच से बहुत कुछ सीखा जहां उन्होंने 350 रन बनाए. हम देखते हैं कि हम कैसे सुधार कर सकते हैं. हमारे बल्लेबाजों ने भी आठवें नंबर तक अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए सभी लड़के लय में हैं और विश्व कप के किसी भी मैच में उस तरह की लय और आत्मविश्वास के साथ जाना हमेशा अच्छा होता है'.