दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023 IND vs PAK: अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को होगी धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी, जानें कौन-कौन सी हस्तियां रहेंगी शामिल - भारत बनाम पाकिस्तान

आईसीसी विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी 14 अक्टूबर को होने वाली है. भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच से पहले इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस में बॉलीवुड की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शिरकत करते वालीं हैं. इस दौरान क्रिकेट फैंस को मैदान पर कई धमाकेदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिलने वाले हैं.

World Cup 2023 Opening Ceremony
World Cup 2023 Opening Ceremony

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 2:14 PM IST

नई दिल्ली:आईसीसी विश्व कप 2023 की शुरुआत तो 5 अक्टूबर हो गई थी लेकिन इसकी ओपनिंग सेरेमनी तब नहीं हुई थी. उस समय ओपनिंग सेरेमनी के होने को लेकर काफी हल्ला मचा था लेकिन अंत में ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी. तब बीसीसीआई की ओर से कहा गया था कि हमने ओपनिंग सेरेमनी रखी ही नहीं थी तो कैंसिल करने का सवाल ही नहीं उठाता था. इसके बाद फैंस काफी ज्यादा मायूस हुए थे क्योंकि वो क्रिकेट के महांकुभ से पहले सितारों से सजा रंगारंग कार्यक्रम देखना चाहते थे. लेकिन अब खबर आ रही है कि 14 अक्टूबर को अहमदाबद में विश्व कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी होने वाली है.

14 अक्टूबर को होगा रंगारंग कार्यक्रम
दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान की इस महाटक्कर से पहले अहमदाबाद में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है. इस विश्व कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी बोल सकते हैं या फिर भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक धमाकेदार म्यूजिकल सेरेमनी कह सकते हैं.

खबरों की माने तो इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह अपनी सुरीली आवाज से सामा बांधने वाले हैं. अरिजीत की आवाजा का जादू अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच से पहले दर्शकों का दिल जीतता हुआ नजर आएगा. इस कार्यक्रम में अरिजीत सिंह के अलावा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन को आमंत्रित किया है. इसके अलावा कुछ बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस होने की भी बातें सामने आ रही हैं.

इस विश्व कप में अब तक कुल 8 मैच खेले जा चुके हैं. भारत की टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से जीत चुकी है. 11 अक्टूबर को वो अपना दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है. पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया अपना तीसरा मैच खेलेगी. बीसीसीआई ने विश्व कप 2023 के शुरू होने से पहले सचिन तेंदुलकर, रजनीकांत और अमिताभ बच्चन को गोल्डन टिकट दीं थी. इस मैच में ये सभी उनका उपयोग करते हुए मैदान पर पहुंचेंगे.

ये खबर भी पढ़ें :World Cup 2023 IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा किन 2 खिलाड़ियों को दे सकते हैं प्लेइंग इलेवन में चांस

ABOUT THE AUTHOR

...view details