नई दिल्ली:आईसीसी विश्व कप 2023 की शुरुआत तो 5 अक्टूबर हो गई थी लेकिन इसकी ओपनिंग सेरेमनी तब नहीं हुई थी. उस समय ओपनिंग सेरेमनी के होने को लेकर काफी हल्ला मचा था लेकिन अंत में ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी. तब बीसीसीआई की ओर से कहा गया था कि हमने ओपनिंग सेरेमनी रखी ही नहीं थी तो कैंसिल करने का सवाल ही नहीं उठाता था. इसके बाद फैंस काफी ज्यादा मायूस हुए थे क्योंकि वो क्रिकेट के महांकुभ से पहले सितारों से सजा रंगारंग कार्यक्रम देखना चाहते थे. लेकिन अब खबर आ रही है कि 14 अक्टूबर को अहमदाबद में विश्व कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी होने वाली है.
14 अक्टूबर को होगा रंगारंग कार्यक्रम
दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान की इस महाटक्कर से पहले अहमदाबाद में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है. इस विश्व कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी बोल सकते हैं या फिर भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक धमाकेदार म्यूजिकल सेरेमनी कह सकते हैं.