दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023: राशिद खान ने दिल्ली वालों के लिए दिल खोलकर बोली बड़ी बात, कहा-आपके साथ और प्यार के लिए... - Rashid Khan thanks to Delhi fans

दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम अफगानिस्तान ने बीते रविवार को धमाल मचा दिया. उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बड़ा उलटफेर करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया. इस जीत के दौरान अफगानिस्तान की टीम को दिल्ली के समर्थकों से बहुत प्यार और समर्थन मिला है.

Rashid Khan
राशिद खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 2:15 PM IST

नई दिल्ली : अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान एक बेहतरीन लेग स्पिनर हैं. वो देश के साथ-साथ विदेश में भी अपनी लहराती गेंद से बल्लेबाजों को धूल चटाते हैं. इंडिया में भी राशिद अपने जौहर का जलवा कई बार दिखा चुके हैं. राशिद ने गेंद के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कई बार कमाल का प्रदर्शन किया है. लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने भारतीय पिचों पर अपने धमाकेदार प्रदर्शन से तहलका मचा दिया है. उनके इस दमदार प्रदर्शन के चलते अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया.

दिल्ली है दिलवालों की - राशिद

इस शानदार जीत के बाद राशिद खान ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मिले फैंस द्वारा समर्थन के लिए दिल्ली के फैंस को धन्यवाद दिया है और दिल्ली की जनता के लिए बड़ी बात कही है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर ये बात सामने रखी है. रशिद ने लिखा, 'दिल्ली सच में दिल वालों की है. स्टेडियम में मौजूद सभी प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने हमारा समर्थन किया और पूरे खेल में हमें आगे बढ़ने में मदद की और हमारे आसपास के सभी समर्थकों को आपके प्यार के लिए धन्यवाद'. राशिद को भारतीय क्रिकेट प्रेमी काफी पसंद करते हैं. वो आईपीएल में अब गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं.

राशिद खान ने भारत में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप 2023 के 13वें मैच में शानदार गेंदबाजी कर इंग्लैंड पर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी है. राशिद ने इस मैच में इंग्लैंड के 3 बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया. उन्होंने 9.3 ओवर में 3.89 की इकोनमी के साथ 1 मेडन ओवर डालते हुए 3 विकेट चटकाए. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने गत चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हार दिया. इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 284 रन बनाए और इंग्लैंड को 215 रनों पर रोक दिया.

ये खबर भी पढ़ें :World Cup 2023: हिटमैन ने एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम, सचिन और डिविलियर्स जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

ABOUT THE AUTHOR

...view details