दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023 में हुई चौके छक्कों की बरसात, किस टीम और खिलाड़ी ने लगाई सबसे ज्यादा बाउंड्री

वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो चुका है लेकिन इस विश्व कप में कई रिकॉर्ड टूटे. इस विश्व कप में चौके-छक्कों की ऐसी बरसात हुई कि पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए. ( Boundaries in World Cup 2023 )

all captains
all captains

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 1:47 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 2:24 PM IST

हैदराबाद:रविवार को ऑस्ट्रेलिया के छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनते ही विश्व कप 2023 का समापन हो गया. इस विश्व कप में कई पुराने रिकॉर्ड बने और कई नए रिकॉर्ड बने. विश्व कप 2023 में बल्लेबाजों ने खूब धमाल मचाया और चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी. विश्व कप 2019 के 48 मैचों में कुल 1983 चौके और 357 छक्के लगे थे. ये आंकड़े इस विश्व कप में बहुत पीछे छूट गए. किस टीम ने लगाए सबसे ज्यादा चौके-छक्के और कौन सा खिलाड़ी बना बाउंड्रीज का बादशाह ?

वर्ल्ड कप में लगे 2241 चौके-वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमों के बीच कुल 45 लीग मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला गया. कुल 48 मैचों में कुल 2241 चौके लगे. यानी हर मैच में औसतन 47 चौके लगे. सबसे ज्यादा चौके सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया (287), भारत (278), न्यूजीलैंड (266), दक्षिण अफ्रीका (243) के बल्लेबाजों ने लगाए हैं.

टीम चौके
ऑस्ट्रेलिया 287
भारत 278
न्यूजीलैंड 266
दक्षिण अफ्रीका 243
पाकिस्तान 220
इंग्लैंड 216
श्रीलंका 201
बांग्लादेश 189
अफगानिस्तान 178
नीदरलैंड्स 163
कुल 2241

किस बल्लेबाज ने मारे सबसे ज्यादा चौके - इस विश्व कप में सबसे ज्यादा चौके विराट कोहली के बल्ले से निकले हैं. सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों की सूची में तीन न्यूजीलैंड, दो भारतीय और दो दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी शामिल हैं.

खिलाड़ी टीम चौके
विराट कोहली भारत 68
रोहित शर्मा भारत 66
क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 57
रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड 55
डेवॉन कॉन्वे न्यूजीलैंड 54
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 50
डेविड मलान इंग्लैंड 50
डेरल मिचेल न्यूज़ीलैंड 48
एडन मार्करम दक्षिण अफ्रीका 44
पथुम निसंका श्रीलंका 44

वर्ल्ड कप में लगे 644 छक्के - इस विश्व कप में बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की खूब धुलाई की है. इसकी गवाही वर्ल्ड कप के 48 मैच में लगे 644 छक्के देते हैं. इस हिसाब से हर मैच में औसतन 13 से ज्यादा छक्के लगे. सबसे ज्यादा छक्के दक्षिण अफ्रीका (99) और ऑस्ट्रेलिया (97) के बल्लेबाजों ने लगाए हैं.

टीम छक्के
दक्षिण अफ्रीका 99
ऑस्ट्रेलिया 97
भारत 92
न्यूज़ीलैंड 82
पाकिस्तान 60
इंग्लैंड 51
श्रीलंका 45
बांग्लादेश 43
अफगानिस्तान 42
नीदरलैंड्स 33
कुल 644

किस बल्लेबाज ने मारे सबसे ज्यादा सिक्स - वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 31 छक्के भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से आए. जो किसी विश्व कप में एक बैटर के लगाए सबसे ज्यादा छक्के हैं. सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने वाले बल्लेबाजों की टॉप 10 सूची में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के 3-3, भारत के 2 और पाकिस्तान, न्यूजीलैंड का एक-एक बल्लेबाज है.

खिलाड़ी टीम सिक्सर
रोहित शर्मा भारत 31
डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया 24
श्रेयस अय्यर भारत 24
डेरिल मिचेल न्यूज़ीलैंड 22
ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 22
मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया 21
क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 21
डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीका 20
हेनरिक क्लासन दक्षिण अफ्रीका 19
फखर जमान पाकिस्तान 18

यह भी पढ़ें -

रोहित रोए, कोहली ने कैप से मुंह ढका, सिराज को बुमराह ने बंधाया ढांढस

जीत के नशे में चूर दिखे मिशेल मार्श, अहंकार दिखाते हुए ट्रॉफी पर रखा पैर, हुए जमकर ट्रोल

सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बधाई दी, भारत की हार पर बोले समझ सकता हूं फैंस पर क्या गुजर रही होगी

Last Updated : Nov 20, 2023, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details