हैदराबाद:रविवार को ऑस्ट्रेलिया के छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनते ही विश्व कप 2023 का समापन हो गया. इस विश्व कप में कई पुराने रिकॉर्ड बने और कई नए रिकॉर्ड बने. विश्व कप 2023 में बल्लेबाजों ने खूब धमाल मचाया और चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी. विश्व कप 2019 के 48 मैचों में कुल 1983 चौके और 357 छक्के लगे थे. ये आंकड़े इस विश्व कप में बहुत पीछे छूट गए. किस टीम ने लगाए सबसे ज्यादा चौके-छक्के और कौन सा खिलाड़ी बना बाउंड्रीज का बादशाह ?
वर्ल्ड कप में लगे 2241 चौके-वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमों के बीच कुल 45 लीग मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला गया. कुल 48 मैचों में कुल 2241 चौके लगे. यानी हर मैच में औसतन 47 चौके लगे. सबसे ज्यादा चौके सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया (287), भारत (278), न्यूजीलैंड (266), दक्षिण अफ्रीका (243) के बल्लेबाजों ने लगाए हैं.
टीम चौके
ऑस्ट्रेलिया 287
भारत 278
न्यूजीलैंड 266
दक्षिण अफ्रीका 243
पाकिस्तान 220
इंग्लैंड 216
श्रीलंका 201
बांग्लादेश 189
अफगानिस्तान 178
नीदरलैंड्स 163
कुल 2241
खिलाड़ी टीम चौके
विराट कोहली भारत 68
रोहित शर्मा भारत 66
क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 57
रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड 55
डेवॉन कॉन्वे न्यूजीलैंड 54
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 50
डेविड मलान इंग्लैंड 50
डेरल मिचेल न्यूज़ीलैंड 48
एडन मार्करम दक्षिण अफ्रीका 44
पथुम निसंका श्रीलंका 44
वर्ल्ड कप में लगे 644 छक्के - इस विश्व कप में बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की खूब धुलाई की है. इसकी गवाही वर्ल्ड कप के 48 मैच में लगे 644 छक्के देते हैं. इस हिसाब से हर मैच में औसतन 13 से ज्यादा छक्के लगे. सबसे ज्यादा छक्के दक्षिण अफ्रीका (99) और ऑस्ट्रेलिया (97) के बल्लेबाजों ने लगाए हैं.
टीम छक्के
दक्षिण अफ्रीका 99
ऑस्ट्रेलिया 97
भारत 92
न्यूज़ीलैंड 82
पाकिस्तान 60
इंग्लैंड 51
श्रीलंका 45
बांग्लादेश 43
अफगानिस्तान 42
नीदरलैंड्स 33
कुल 644
किस बल्लेबाज ने मारे सबसे ज्यादा सिक्स - वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 31 छक्के भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से आए. जो किसी विश्व कप में एक बैटर के लगाए सबसे ज्यादा छक्के हैं. सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने वाले बल्लेबाजों की टॉप 10 सूची में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के 3-3, भारत के 2 और पाकिस्तान, न्यूजीलैंड का एक-एक बल्लेबाज है.