दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नासिर हुसैन ने की भारतीय गेंदबाजों की सराहना, 'फैब 5' बल्लेबाजों से की उनकी तुलना - indian cricket team

Nasser Hussain praised Indian bowling Attack : भारतीय गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी टीम को लगातार 9 लीग मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान भी अब भारतीय गेंदबाजी अटैक के कायल हो गए हैं और उन्होंने गेंदबाजों की तुलना भारत के 'फैब-5' बल्लेबाजों से कर डाली है.

Nasser Hussain and Indian fast bowlers Jasprit Bumrah and Mohammed Shami
नासिर हुसैन और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 5:22 PM IST

नई दिल्ली : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की सबसे ताकतवर टीम भारत है, जिसने अपने सभी 9 लीग मैचों में जीत हासिल की है और टूर्नामेंट में वो अभी तक अजेय है. भारत को वर्ल्ड कप 2023 जीतने का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टीम इंडिया का इस मॉर्की टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन का श्रेय कहीं न कहीं उसके गेंदबाजों को भी जाता है, जिन्होंने घातक गेंदबाजों से प्रतिद्वंदियों को नाकों चने चबवाए हैं.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी अब भारतीय गेंदबाजों की सराहना की है. उनका मानना है कि भारत के पास 2000 के दशक की शुरूआत में 'फैब 5' बल्लेबाज थे लेकिन अब उसका गेंदबाजी अटैक सर्वश्रेष्ठ है.

दिग्गज क्रिकेट नासिर हुसैन ने स्टार स्पोटर्स से कहा, 'भारत का यह गेंदबाजी अटैक अब तक की सर्वश्रेष्ठ है. उनके पास कई अच्छे गेंदबाज आए हैं लेकिन इस बार एक ईकाई के रूप में ये गेंदबाजी अटैक सर्वश्रेष्ठ है'.

बता दें कि भारत के तीनों तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ स्पिनर रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. और इन पांचों गेंदबाजों ने लगातार सभी 9 लीग मैचों में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

हुसैन ने भारत के गेंदबाजों को वर्ल्ड कप 2023 की सबसे घातक गेंदबाजी ईकाई बताया है. उन्होंने कहा, 'अगर बुमराह से आप बच जाते हैं तो सिराज आपको आउट कर देगा. और सिराज से बच गए तो आप शमी से कैसे बचेंगे. इन तीनों से अगर आप बचने में सफल हो भी गए तो स्पिनर आपका विकेट ले लेंगे'.

नासिर हुसैन ने भारत के गेंदबाजों की तुलना 2000 के दशक के भारत के 5 बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, और वीवीएस लक्ष्मण से की. जिन्हें 'फैब-5' कहा जाता था. हुसैन कहा, 'उस समय (2000 के दशक) में (भारत के) बल्लेबाजी में फैब 5 थे और अब गेंदबाजी में फैब 5 हैं'.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details