नई दिल्ली :विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की पाकिस्तान की उम्मीदों पर लगभग पानी फिर गया है. विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के पास सेमीफाइल में पहुंचने की उम्मीद थी. पाकिस्तान के पास एक रास्ता यही था कि श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में श्रीलंका जीत जाए और फिर पाकिस्तान इंग्लैंड से अपने आखिरी मैच में जीत जाए. लेकिन उल्टा न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 23 ओवर में मैच जीतकर धूल चटा दी. इसके बाद पाकिस्तान का विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना मात्र सपना ही रह गया है.
पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए या तो इंग्लैंड को 275 रन से हराना होगा. या फिर इंग्लैंड के दिए हुए लक्ष्य को मात्र 2.3 ओवर में हासिल करना होगा. जिसमें दूसरा तो बिल्कुल मुमकिन नहीं है. न्यूजीलैंड की जीत के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के मीम के जरिए काफी मजे ले लिए.
वसीम अकरम ने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस पर मजे लेते हुए कहा कि 'पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए और रन बनाने चाहिए, फिर इंग्लैंड की टीम को टाइम आउट होने तक ड्रेसिंग रुम में बंद कर देना चाहिए