कोहली ने जीता 'बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच अवार्ड', हार के बाद टीम के चेहरे पर दिखी हंसी - फील्डर ऑफ द मैच अवार्ड
विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया. साथ ही उनको फील्डिंग कोच की तरफ से बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच अवार्ड भी दिया गया. (Best Fielder of the Match Award, Virat Kohli, world cup 2023 final)
अहमदाबाद :विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारत का विश्व कप 2023 में लगातार मैच जीतने का चला आ रहा अजेय रथ भी रुक गया. ऑस्ट्रेलिया ने यह छठा वनडे विश्व कप अपने नाम किया है. विराट कोहली को विश्व कप 2023 के लिए 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया.
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद फील्डिंग कोच द्वारा शुरु की गई परंपरा के मुताबिक बेस्ट फील्डर अवार्ड भी दिया गया. यह पुरस्कार भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार फील्डिंग के लिए दिया गया. विराट कोहली ने स्लिप में डेविड वार्नर का शानदार कैच लिया था. फाइनल मुकाबले में हार के बाद भारतीय टीम के कोच टी दिलीप ने खिलाड़ियों को सांत्वना दी.
उन्होंने सांत्वना देते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि यह बहुत मुश्किल है और मैं दर्द को अच्छी तरह महसूस कर रहा हूं. हमने सब कुछ सही किया लेकिन परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा. उन्होंने कहा कि हम खुद पर गर्व कर सकते हैं. दिलीप ने टूर्नामेंट के दौरान भारत के प्रयास की सराहना की और फाइनल में मैदान पर विराट कोहली के फील्डिंग प्रदर्शन की भी सराहना की.
उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट के दौरान मुझे लगता है कि हमने कुछ शानदार कैच लपके, लेकिन जो चीज मुझे वास्तव में पसंद आई वह है मैदान पर हमारे बीच का भाईचारा. जिस तरह हर कोई एक-दूसरे का समर्थन कर रहा था. यह देखना अद्भुत है. बता दें कि इस दौरान भारतीय टीम का ड्रेसिंग रूम काफी शांत दिखा. हर मैच के बाद जब भी यह अवार्ड दिया जाता था तब टीम में अलग ऊर्जा होती थी. इसकी घोषणा भी हर बार अलग अंदाज में की जाती थी. हर खिलाड़ी खुशी के साथ एक दूसरे को लिपटकर बधाई देता था. लेकिन इस बार के बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच अवार्ड में पहले की तरह माहौल नहीं था.
इस अवार्ड के बाद तालियां तो बजाई गई लेकिन अधूरेपन से. विराट कोहली को बेस्ट फील्डर्स अवार्ड की घोषणा होते ही खिलाडियों के चेहरे पर हंसी देखी गई. उससे पहले सभी खिलाड़ियों के चेहरे बिल्कुल लटके हुए थे, और सभी खिलाड़ी काफी दुखी थे. यह विश्व कप 2023 का अकेला ऐसा अवार्ड था जो मैच हारने पर मिला था.