धर्मशाला: धौलाधार पर्वत श्रृंखला के आंचल में बने विश्व के सबसे खूबसूरत क्रिकेट मैदानों में शुमार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों को गति और उछाल प्रदान करने में बड़ी मददगार साबित होगी. वहीं, ग्राउंड थोड़ी छोटी होने की वजह से बल्लेबाजों को भी रन बनाने और बड़े शॉट खेलने में मदद करेगी. ऐसे में धर्मशाला स्टेडियम की पिच में रन भी बरसेंगे और विकेटों की पतझड़ भी होगी. वहीं, फिरकी भी मैदान में अपना कमाल दिखा पाएगी. विदेशी पिचों की तर्ज पर तैयार धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच 2019 की वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड समेत न्यूजीलैंड, साऊथ अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया की टीम को खूब भाएगी.
विदेशी खिलाड़ियों का पंसद है धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम: इससे पहले भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम वनडे मुकाबले को भारत से जीत चुका है. जबकि न्यूजीलैंड की टीम को वनडे में धर्मशाला में हार मिली थी, लेकिन उनके खिलाड़ी यहां खेलना काफी पंसद करते हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी धर्मशाला के मैदान व पिच की तारीफ कर चुके हैं. ऐसे में विदेशी टीमों को धर्मशाला स्टेडियम की तेज पिच खूब भाएगी. वहीं एशिया वर्ल्ड कप 2023 की मेजबान भारत सहित बांग्लोदश-अफगानिस्तान को भी पिच का मिजाज पता है. बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम 7 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से पहले धर्मशाला स्टेडियम में अभ्यास कर चुकी है.
धर्मशाला में स्टेडियम में कुल 9 पिच:हिमालय की खूबसूरत वादियों में बसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में कुल 9 पिच तैयार की गई है. वास्तविक उछाल प्रदान करने के लिए जाने जाना वाला यह मैदान और इसकी 9 पिचों को उत्तम मानकों को पूरा करने के लिए सावधानी पूर्वक तैयार किया गया है. धर्मशाला में आयोजित होने वाले विश्व कप के पांच मैचों के लिए मैदान में मुख्य रूप से 3 पिच तैयार की गई है, जिस पर मैच खेले जाने की संभावना है. स्टेडियम में अब वायु निकासी क्षमताओं के साथ-साथ एक आधुनिक जल निकासी प्रणाली लगाई गई है, जो यह सुनिश्चित करती है कि किसी भी मात्रा में पानी को तुरंत अवशोषित किया जा सकता है, ताकि बारिश होने पर भी जल्द खेल फिर से शुरू हो सके.