दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC Womens T20 World Cup IND vs ENG : रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 11 रन से हराया

महिला टी20 विश्व कप के 14वें मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 11 रन से हरा दिया. इंग्लैंड ने भारत को 152 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में भारतीय टीम पांच विकेट पर 140 रन ही बना सकी.

ICC Womens T20 World Cup  महिला टी20 विश्व कप  इंग्लैंड और भारत
ICC Womens T20 World Cup

By

Published : Feb 18, 2023, 7:09 PM IST

Updated : Feb 18, 2023, 10:06 PM IST

केपटाउन : महिला टी20 विश्व कप का 14वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया. इंग्लैंड ने भारत को 11 रन से हरा दिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 151 रन बनाए और भारत को 152 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 140 रन ही बना सकी.

भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 52 रन और रिचा घोष ने 47 रन बनाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए नताली स्कीवर सबसे ज्यादा 50 रन बनाईं. उनके अलावा एमी जोन्स ने 40 रन और हीथर नाइट ने 28 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया. भारत की ओर से रेणुका सिंह ने पांच, शिखा पांडे और दीप्ती शर्मा ने एक-एक विकेट लिए.

टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ इंग्लैंड की यह लगातार छठी जीत है. टी20 विश्व कप में इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमों के बीच कुल छह मैच खेले गए हैं जिसमें हार बार भारत को हार मिली है.

भारत की पारी-
पांचवां विकेट - दीप्ती शर्मा 9 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हुईं. 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर वो रन आउट हो गईं.
चौथा विकेट - स्मृति मंधाना 41 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें सारा ग्लेन ने आउट किया.
तीसरा विकेट - हरमनप्रीत कौर 6 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें सोफी एक्लेस्टोन ने एलिस कैप्सी के हाथों कैच कराया.
दूसरा विकेट - जेमिमा रोड्रिग्ज 16 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें सारा ग्लेन ने नताली स्कीवर के हाथों कैच कराया.
पहला विकेट - शैफाली वर्मा 11 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें लॉरेन बेल ने नताली स्कीवर के हाथों कैच कराया.

इंग्लैंड की पारी-
सातवां विकेट - कैथरीन स्कीवर शून्य पर आउट हुईं. उन्हें रेणुका सिंह ने राधा यादव के हाथों कैच कराया.
छठा विकेट - एमी जोन्स 27 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें रेणुका सिंह ने ऋचा घोष के हाथों कैच कराया.
पांचवां विकेट - नताली स्कीवर 42 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें दीप्ती शर्मा ने स्मृति मंधाना के हाथों कैच कराया.
चौथा विकेट - हीथर नाइट 23 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें शिखा पांडे ने शैफाली वर्मा के हाथों कैच कराया.
तीसरा विकेट - सोफिया डंकले 11 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें रेणुका सिंह ने बोल्ड किया.
दूसरा विकेट - एलिस कैप्सी छह गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें रेणुका सिंह ने बोल्ड किया.
पहला विकेट - डेनियल याट शून्य पर आउट हुईं. उन्हें रेणुका सिंह ऋचा घोष के हाथों कैच कराया.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत :शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह.

इंग्लैंड :सोफिया डंकले, डेनियल याट, एलिस कैप्सी, नताली स्कीवर, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), कैथरीन स्कीवर, सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल.

इंग्लैंड और भारत हेड टू हेड
इंग्लैंड और भारत के बीच 26 मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 19 मैच में जीत दर्ज की है. भारत केवल सात मैच जीता है. विश्व कप में दोनों टीमों के बीच पांच बार टक्कर हुई है. इन पांचों मुकाबलों में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें :WPL 2023 : WPL 2023 : मंधाना बनीं आसीबी की कप्तान, कोहली-डुप्लेसी ने दिया ये हिट फॉर्मूला

Last Updated : Feb 18, 2023, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details