दुबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा तैयार पहले महिला फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के तहत अगले तीन साल में 65 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. ये मुकाबले मई 2022 से अप्रैल 2025 के बीच खेले जायेंगे. आईसीसी ने मंगलवार को कार्यक्रम की घोषणा की, जिसमें कुल 301 मैच (सात टेस्ट, 135 वनडे और 159 टी20) शामिल हैं. भारत को अगले तीन साल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट के अलावा 27 वनडे और 36 टी20 मैच खेलने हैं. आईसीसी ने पहली बार महिला क्रिकेट के एफटीपी का ऐलान किया है, जिसमें तीन साल के शेड्यूल की जानकारी दी गई है.
मई 2022 में एफटीपी शुरू होने के बाद से भारत तीन वनडे और तीन टी20 खेल चुका है. भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की मेजबानी करेगी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका (खेल चुकी है) और बांग्लादेश का दौरा करेगी. साथ ही 'सदर्न स्टार्स' के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज इस साल के आखिर में खेली जायेगी.