नई दिल्ली:आईसीसी जून में होने वाली टी20 विश्व कप 2024 के शेड्यूल का आज ऐलान करने वाली है. टी20 विश्व कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान आज शाम 7 बजे किया जा सकता है. बता दें कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाने वाला है. इसकी तारीखों का तो पहले ही ऐलान कर दिया गया है. अब इसका पूरा शेड्यूल भी सामने आने वाला है.
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के शेड्यूल का आज करेगी ऐलान, जानिए कब होगा भारत-पाक मैच - टी20 विश्व कप शेड्यूल
टी20 क्रिकेट के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. आज आईसीसी की ओर से टी20 विश्व कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान किया जाने वाला है. इसके साथ ही टीम इंडिया के मैचों की भी तस्वीर साफ हो जाएगी.
Published : Jan 5, 2024, 2:31 PM IST
|Updated : Jan 5, 2024, 3:21 PM IST
स्टार स्पोर्ट्स पर होगा शेड्यूल का प्रसारण
इस विश्व कप के शेड्यूल का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जहां आपको टी20 विश्व कप के शेड्यूल से जुड़ी हुई हर छोटी-बड़ी जानकारी देखने के लिए मिलने वाली है. स्टार स्पोर्ट ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट कर लिखा,'आज रात 7 बजे स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स YT और FB पर टी20 विश्व कप के शेड्यूल की सूचना के लिए बने रहें.
9 जून को हो सकता है पाकिस्तान से मैच
खबरों की माने तो इस शेड्यूल के मुताबित टीम इंडिया अपने ग्रुप मैच यूएसए में और सुपर 8 मैच वेस्टइंडीज में खेल सकती है. जबकि टीम इंडिया को 9 जून को न्यूयॉर्क में पाकिस्तान से भिड़ सकती है. भारत अपना पहला मैच आयरलैंड की टीम के साथ 5 जून को खेल सकता है. भारत के ग्रुप में आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा की टीम रह सकतीं हैं.