हैदराबाद : दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के बीच 'प्रिंस' के नाम से मशहूर भारत के दाएं हाथ के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल अब जल्द ही एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने बहुत कम समय में कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं- क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शतक, वनडे में दोहरा शतक और वनडे में सबसे तेज 2000 रन इनमें से कुछ हैं. गिल का अगला लक्ष्य अब वनडे में दुनिया का नंबर-1 बल्लेबाज बनना है. बुधवार को जारी हुई ताजा रैंकिंग में गिल नंबर 2 पर बरकरार हैं. शीर्ष पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं.
नंबर-1 से सिर्फ 6 रेटिंग अंक पीछे
लेटेस्ट वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 829 रेटिंग अंक के साथ दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं. वहीं भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल 823 रेटिंग अंक के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. दोनों के बीच सिर्फ 6 रेटिंग अंक का अंतर हैं. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में 5 मैचों में 3 शतक बनाने वाले साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 769 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. गिल को नंबर-1 मुकाम हासिल करने के लिए सिर्फ कुछ अच्छी पारियों की जरूरत है.