दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC ODIs Batters Rankings : जल्द ही विश्व नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल, शीर्ष पर पहुंचने से सिर्फ 6 प्वाइंट्स पीछे - icc rankings

बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल दूसरे नंबर पर बरकरार हैं. नंबर-1 बल्लेबाज बाबर आजम से वो मात्र 6 रेटिंग अंक पीछे हैं.

shubman gill
शुभमन गिल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 25, 2023, 4:14 PM IST

हैदराबाद : दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के बीच 'प्रिंस' के नाम से मशहूर भारत के दाएं हाथ के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल अब जल्द ही एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने बहुत कम समय में कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं- क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शतक, वनडे में दोहरा शतक और वनडे में सबसे तेज 2000 रन इनमें से कुछ हैं. गिल का अगला लक्ष्य अब वनडे में दुनिया का नंबर-1 बल्लेबाज बनना है. बुधवार को जारी हुई ताजा रैंकिंग में गिल नंबर 2 पर बरकरार हैं. शीर्ष पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं.

नंबर-1 से सिर्फ 6 रेटिंग अंक पीछे
लेटेस्ट वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 829 रेटिंग अंक के साथ दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं. वहीं भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल 823 रेटिंग अंक के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. दोनों के बीच सिर्फ 6 रेटिंग अंक का अंतर हैं. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में 5 मैचों में 3 शतक बनाने वाले साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 769 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. गिल को नंबर-1 मुकाम हासिल करने के लिए सिर्फ कुछ अच्छी पारियों की जरूरत है.

टॉप-10 में 3 भारतीय शामिल
शुभमन गिल के अलावा दो और भारतीय वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हैं. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली छठे और कप्तान रोहित शर्मा 8वें स्थान पर हैं. विराट और रोहित के क्रमश: 747 और 725 रेटिंग अंक हैं.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details