नई दिल्ली : शनिवार को भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. इस जीत के साथ भारत की वनडे रैंकिंग में सुधार हुआ है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिय 113 रेटिंग के साथ टॉप पर पहुंचने से दो कदम दूर है. वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड पहले और न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है. भारत अगर 24 जनवरी को इंदौर में होने वाला तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हरा देता है तो वो पहले स्थान पर आ जाएगा. क्योंकि उससे ऊपर की दोनों टीमों की भी रेटिंग 113 हैं.
रैंकिंग में अभी इंग्लैंड है नंबर 1
भारत न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले 111 रेटिंग के साथ नंबर 4 पर था. शनिवार को खेले गए मुकाबले में 8 विकेट से जीत के बाद भारत की रेटिंग 113 हो (India ICC ODI Ranking) गई है. पहले तीसरे स्थान पर कंगारू टीम थी जो अब चौथे स्थान पर खिसक गई है. न्यूजालैंड की टीम भारत से लगातार दो वनडे हार चुका है. पहले वो नंबर 1 पर था. न्यूजीलैंड को हार के कारण 2 प्वाइंट का नुकसान हुआ जिसके चलते कीवी टीम दूसरे स्थान पर आ गई है. इंग्लैंड अब नंबर 1 हो गया है और उसकी भी रेटिंग 113 है.