दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC ODI Rankings...शुभमन गिल ने 45 स्थान की लगाई छलांग, यहां जानें वनडे की ताजा रैंकिंग

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन का उन्हें फायदा मिला और उन्होंने रैंकिंग में 45 स्थान की छलांग लगाई. वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम कुल 891 रेटिंग अंक के साथ वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं. ICC ODI Rankings.

shubman-gill
शुभमन गिल

By

Published : Aug 24, 2022, 5:17 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 5:34 PM IST

दुबई :भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 45 स्थान की छलांग लगाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी ताजा वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस 22 वर्षीय बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल में समाप्त हुई एकदिवसीय श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने हरारे में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में वनडे में अपना पहला शतक (97 गेंदों पर 130 रन) बनाया था.

इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 744 रेटिंग अंकों के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में पांचवें स्थान पर बने हुए हैं. उन्हें जिम्बाब्वे दौरे से विश्राम दिया गया था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी छठे स्थान पर बने हुए हैं. उन्हें भी जिम्बाब्वे दौरे से विश्राम दिया गया था. जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों में 154 रन बनाने के बावजूद अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक पायदान नीचे 12वें स्थान पर खिसक गए हैं. उन्होंने पहले और तीसरे वनडे में अर्धशतक भी जमाया था.

बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आजम शीर्ष पर बरकरार
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम कुल 891 रेटिंग अंकों के साथ वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं. उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के रासी वान डर डुसेन का नंबर आता है जिनके 789 रेटिंग अंक हैं. गेंदबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट चोटी पर काबिज हैं जबकि आलराउंडरों की सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन नंबर एक पर बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें-शास्त्री बोले, खराब दौर से सीखकर वापसी करेंगे विराट, उनके जुनून में कोई कमी नहीं

Last Updated : Aug 24, 2022, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details