दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC क्रिकेटर ऑफ द मंथ के विजेता खिलाड़ियों का एलान

लेग स्पिनर संदीप लमिछाने और इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट को सितंबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. लमिछाने ने सितंबर महीने में 173 रन की नाबाद पारी खेलने वाले अमेरिकी बल्लेबाज जसकरण मल्होत्रा को पीछे छोड़ यह सम्मान हासिल किया है.

cricket news  Heather Knight  ICC  ICC Player of the Month  ICC Cricketer  आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द मंथ  स्पिनर संदीप लमिछाने  Sandeep Lamichhane  कप्तान हीथर नाइट  Heather knight  खेल समाचार
ICC Player of the Month

By

Published : Oct 11, 2021, 7:37 PM IST

हैदराबाद:नेपाल के लेग स्पिनर Sandeep Lamichhane को सितम्बर महीने के लिए ICC Cricketer of the Month अवॉर्ड के लिए चुना गया है. महिला वर्ग में यह अवॉर्ड इंग्लैंड की हीदर नाइट को दिया जाएगा. आईसीसी ने सोमवार को इन पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों के नामों का एलान भी कर दिया है. सितंबर में इन दोनों खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था.

अमेरिका के जसकरण मल्होत्रा और बांग्लादेश के नसुम अहमद भी इस दौड़ में शामिल थे, लेकिन वोटिंग में दोनों पिछड़ गए और लामिचाने को अवॉर्ड के लिए चुन लिया गया. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 के मैचों में उन्होंने धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें:'क्वॉलीफायर' और 'एलिमिनेटर' जैसे शब्द दबाव बनाने के लिए गढ़े गए हैं : कोहली

6 वनडे मुकाबलों में उन्होंने कुल 18 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनका औसत सात का रहा और इकोनमी रेट 3 से थोड़ा ज्यादा रहा. पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच में उन्होंने 6 विकेट भी हासिल किए. इसके अलावा इसी टीम के खिलाफ लामिचान ने चार विकेट भी हासिल किए.

यह भी पढ़ें:FIFA ने U-17 महिला 2022 विश्व कप के आधिकारिक शुभंकर 'इभा' का अनावरण किया

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने अपनी साथी खिलाड़ी चार्ली डीन और दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली से कड़ी प्रतिस्पर्धा को हराकर महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के रूप में चुना गया. नाइट ने घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की एक दिवसीय सीरीज जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे टीम को कुछ उल्लेखनीय योगदान मिला.

यह भी पढ़ें:IPL: Dhoni की तारीफ में बड़ी बात बोल गए Ponting

पुरुष वर्ग में अमेरिका के जसकरण मल्होत्रा ने भी नोमिनेशन में जगह बनाई थी. लेकिन अवॉर्ड तक नहीं पहुंच पाए. मल्होत्रा ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मुकाबले में लगातार छह छक्के जमाए थे. इस प्रदर्शन के बाद उनका नाम काफी सुर्खियों में रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details