दिल्ली

delhi

माइकल हसी की रिपोर्ट निगेटिव, सोमवार को ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे

By

Published : May 16, 2021, 8:50 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी का आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव पाया गया है. आईपीएल 2021 में शामिल रहे बाकी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, अधिकारी, कोच और अन्य सदस्य भी सोमवार को ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे क्योंकि वो अभी मालदीव में क्वारंटीन में हैं.

Hussey now Covid negative, set to return to Australia on Monday
Hussey now Covid negative, set to return to Australia on Monday

नई दिल्ली:आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव पाया गया है और अब वह सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. 45 साल के हसी कॉमर्शियल फ्लाइट में दोहा के रास्ते ऑस्ट्रेलिया जाएंगे.

उनका आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव पाया गया है. आईपीएल 2021 में शामिल रहे बाकी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, अधिकारी, कोच और अन्य सदस्य भी सोमवार को ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे क्योंकि वो अभी मालदीव में क्वारंटीन में हैं.

आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मालदीव चले गए थे क्योंकि उनकी सरकार ने भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत से 15 मई तक उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, सदस्य और सपोर्ट स्टाफ सोमवार को सिडनी पहुंच सकते हैं.

स्वदेश लौटने पर बीसीसीआई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों, सदस्य और स्पोर्ट स्टाफ के यात्रा और क्वारंटीन से जुड़ी खर्च वहन करेगी. आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद खिलाड़ियों सहित कुल 38 ऑस्ट्रेलियाई मालदीव चले गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details