नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 4 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. अब तक खेले गए 2 टेस्ट मैचों में भारत की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम ने दोनों टेस्ट में तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में फिसड्डी साबित हुई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन से लग रहा है कि टीम इंडिया बचे हुए दोनों टेस्ट मैच जीतकर 4-0 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप करेगी.
2013 में किया था क्लीन स्वीप
इतिहास की बात करें तो भारत ने 2013 में भारत की सरजमीं पर खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 4-0 से जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया की टीम का सूपड़ा साफ किया था. इस सीरीज में गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे. उन्होंने 4 मैचों की सीरीज में कुल 29 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वर्तमान में चल रही सीरीज में भी अश्विन खेल रहे हैं. अश्विन बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और अब तक खेले गए दो मैचों में कुल 14 विकेट झटक चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2012-13 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2013 में भारत का दौरा किया था, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था. इस धमाकेदार जीत के बाद भारत ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया से मिली 0-4 की शर्मनाक हार का भी हिसाब चुकता किया था. बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2011-12 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया गया था, जिसमें कंगारूओं ने भारत को 0-4 से हराया था. इस शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की खूब किरकिरी हुई थी.