दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Heinrich Klaasen ने तूफानी पारी खेलकर मचाई तबाही, 13 चौके और 13 छक्के ठोक गेंदबाजों की खूब की पिटाई - Australia vs South Africa

Heinrich Klaasen ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 174 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर 5 मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी. इस दौरान क्लासेन ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और 209.64 के स्ट्राइक रेट के साथ 174 रन ठोक डाले. क्लासेन की इस पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 164 रनों से हरा दिया.

Heinrich Klaasen
हेनरिक क्लासेन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 6:10 PM IST

नई दिल्ली : साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर सीरीज को बराबरी पर ला दिया है. इस सीरीज के शुरूआती 2 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिए थे इसके बाद साउथ अफ्रीका पर अपने घर में सीरीज हार का खतरा मंडराने लगा था. इसके बाद अफ्रीकाई टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए तीसरा और चौथा मैच जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर ला दिया है. अब इस सीरीज का निर्णायक मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा.

क्लासेन ने छक्के-चौकों से मैदान पर लगाई आग
इस सीरीज के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने विस्फोटक खेल दिखाया और तूफानी शतकीय पारी खेली. उनकी आतिशी पारी के चलते साउथ अफ्रीका ने चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी और सीरीज को जीवित रखा. इस मैच में क्लासेन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और 174 रन ठोक डाले.

इस मैच में क्लासेन नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने मात्र 83 गेंदों में 13 चौके और 13 गगनचुंबी छक्के के साथ 209.64 की तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ 174 रन ठोक डाले. उनकी इस पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने एक विशाल स्कोर रखा.

जानें मैच का पूरा हाल
इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 416 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से क्लासेन के अलावा डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 82 रन की पारी खेली. तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने 2 विकेट हासिल किए.

साउथ अफ्रीका से जीत के लिए मिले 417 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 34.5 ओवर में 252 रनों पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 164 रनों से मैच जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलेक्स कैरी ने 99 रन और टिम डेविड ने 35 रनों की पारी खेली. तो वहीं, साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने 4 विकेट और कगीसो रबाड़ा ने 3 विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें :Suresh Raina ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 के लिए दी अहम सलाह, युवराज और जहीर खान को याद कर कही बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details