दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs SL: हसरंगा दोबारा कोरोना पॉजिटिव, भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर - Hasranga corona positive

भारत के खिलाफ लखनऊ में टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है.

श्रीलंका क्रिकेट टीम  लेग स्पिनर  ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा  भारत बनाम श्रीलंका टी-20 सीरीज  हसरंगा कोरोना पॉजिटिव  कोरोना केस  Sri Lanka cricket team  leg spinner  all-rounder Wanindu Hasranga  India vs Sri Lanka T20 series  Hasranga corona positive  corona case
Hasranga Corona Positive

By

Published : Feb 23, 2022, 3:28 PM IST

लखनऊ:श्रीलंका के लेग स्पिनर और ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा बुधवार को भारत के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. क्योंकि वह अभी तक कोविड-19 संक्रमण से उबर नहीं पाए हैं. हसरंगा फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके कारण दौरे पर आखिरी तीन मैचों से चूकना पड़ा था.

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक बयान में कहा, वानिंदु हसरंगा एक बार फिर से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जब कल (22 फरवरी) खिलाड़ी का कोरोना टेस्ट किया गया था, तो एक पीसीआर परीक्षण में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

हसरंगा को आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टी-20 में एक्शन में देखा गया था, जिसमें गेंद के साथ 3/38 और 2/33 प्रभावी थे. जबकि कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण से पहले दोनों मैचों में 13 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें:भविष्य का लीडर और अपनी कप्तानी को लेकर रोहित शर्मा का बयान

उन्होंने आगे कहा, वह पहली बार 15 फरवरी 2022 को आयोजित रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद खिलाड़ी को कैनबरा से मेलबर्न स्थानांतरित कर दिया गया था और जब तक वह उनकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आती, तब तक वह अलग-थलग रहेंगे.

यह भी पढ़ें:Mexican Open: राफेल नडाल ने डेनिस कुडला को 6-3, 6-2 से हराया

हसरंगा ने अपने लेग-स्पिन के साथ एक छाप छोड़ी थी, जब शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम जुलाई 2021 में सफेद गेंद की सीरीज के लिए श्रीलंका गई थी. उन्होंने तीन टी-20 में शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज होने के लिए, 4/9 के आंकड़े सहित सात विकेट लिए थे. हसरंगा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 विश्व कप में हैट्रिक ली थी, जो बेकार गई थी. वह 5.20 की इकॉनमी रेट से आठ मैचों में 16 विकेट लेकर प्रतियोगिता के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details