मुंबईः भारतीय हरफनमौला और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैच से पहले कहा कि द्विपक्षीय सीरीज आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) टूर्नामेंटों की तरह ही प्रतिस्पर्धी हैं और पिछली वैश्विक प्रतियोगिताओं की असफलता की बातों को दोहराते रहना समय व्यर्थ करने जैसा है. भारत ने घरेलू और विदेश परिस्थितियों में आम तौर पर द्विपक्षीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन वह करीब एक दशक से आईसीसी टूर्नामेंटों में नियमित रूप से असफल हो रहा है. सबसे हालिया निराशा ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में मिली हार है.
पंड्या ने कहा कि टीम ने इस चलन को बदलने के लिए कुछ भी नया करने की कोशिश नहीं की है और उनका ध्यान द्विपक्षीय मुकाबलों से सीखने पर है. हरफनमौला पंड्या ने वानखेड़े स्टेडियम में मीडिया से कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ नया करने की कोशिश की है. हम थोड़ा जज्बा दिखाने की कोशिश करेंगे. मुझे लगता है कि पिछली कुछ सीरीजों में हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि ये सभी द्विपक्षीय मुकाबले उतने ही चुनौतीपूर्ण हैं. यही एकमात्र तरीका है जिससे हम सीखेंगे और नॉकआउट (आईसीसी टूर्नामेंटों में) के दबाव से निपटना शुरू करेंगे. तो बीत गयी वो बात गयी अब हमें आने वाले समय में अच्छा करने की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के लिए पंड्या भारतीय टीम के उपकप्तान भी हैं. उन्होंने कहा कि टीम के खिलाड़ी कार्यभार प्रबंधन से जुड़े फैसले से सहज रहते हैं.