हैदराबाद :भारत के स्टार ऑलराउंडर और टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. टखने में लगी चोट से उबरने के बाद पांड्या अब रिहैब से गुजर रहे हैं. 30 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. हार्दिक के जिम वर्कआउट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उनके इस पोस्ट पर फैंस के मिले-जुले रिएक्शन सामने आए रहे हैं.
कड़ी मेहनत कर रहे हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने इस्टाग्राम पर जिम वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. पांड्या इस वीडियो में पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं और भारी भरकम डंबल्स के साथ वर्कआउट कर रहे हैं. इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट किया, 'भाई बस चोटिल मत हो जाना'. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, 'जल्दी ठीक हो जाओ चैंपियन'.