दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सीरीज से काफी सकारात्मक नतीजे मिले: पंत - सीरीज

भारत ने पहले दो मुकाबले गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए अगले दो मैच जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर की जिसके बाद रविवार को यहां सीरीज के अंतिम मैच को सिर्फ 3.3 ओवर के खेल के बाद बारिश के कारण रद्द कर दिया गया.

cricket  Rishabh Pant  Captain  Statement  Captain Rishabh Pant Statement  Got a lot of positive results from the series  भारत  साउथ अफ्रीका  टी20 मुकाबला  सीरीज  सकारात्मक नतीजे
Captain Rishabh Pant

By

Published : Jun 20, 2022, 12:22 PM IST

बेंगलुरू: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को पांचवां और निर्णायक टी-20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दोनों टीमों ने सीरीज साझा की जिससे मेजबान टीम के कप्तान ऋषभ पंत थोड़े निराश दिखे लेकिन उन्होंने कहा कि सीरीज से टीम को काफी सकारात्मक नतीजे मिले.

भारत ने पहले दो मुकाबले गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए अगले दो मैच जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर की जिसके बाद रविवार को यहां सीरीज के अंतिम मैच को सिर्फ 3.3 ओवर के खेल के बाद बारिश के कारण रद्द कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:तेंदुलकर, रोहित शर्मा, पुजारा ने फादर्स डे पर दी शुभकामनाएं

पंत ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, यह थोड़ा हताशा भरा हो सकता है लेकिन इसके काफी सकारात्मक पक्ष रहे, विशेषकर जिस तरह पूरी टीम ने 0-2 से पिछड़ने के बाद जज्बा दिखाया. हम मुकाबला जीतने के विभिन्न तरीके ढूंढने का प्रयास कर रहे थे, हम नए तरीके से खेलने की कोशिश कर रहे थे.

उन्होंने कहा, गलतियां होती हैं लेकिन हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं. मुझे लगता है कि मैंने पहली बार इतने टॉस गंवाए (पंत ने सीरीज में पांचों टॉस गंवाए) लेकिन यह मेरे नियंत्रण में नहीं है इसलिए मैं इसके बारे में काफी ज्यादा नहीं सोच रहा.

पंत ने कहा कि टीम की नजरें अब इंग्लैंड में एक से पांच जुलाई तक होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट को जीतने पर टिकी हैं. उन्होंने कहा, टीम के नजरिए से देखा जाए तो अब इंग्लैंड में अंतिम टेस्ट मैच जीतना है और निजी तौर पर मैं टीम की जीत में अधिक योगदान देना पसंद करूंगा.

यह भी पढ़ें:श्रीलंका : पूर्व क्रिकेटर महानामा पेट्रोल पंप पर बांट रहे चाय, बोले- हमें एक-दूसरे की देखभाल की जरूरत

साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज भी मैच रद्द होने से निराश दिखे.

महाराज ने कहा, काफी निराशाजनक है कि पूरा मैच खेलने को नहीं मिला. यह रोमांचक दौरे का रोमांचक अंत होता लेकिन हम मौसम को नियंत्रित नहीं कर सकते. अगर आप देखें को शुरुआती मुकाबलों में हमने कुछ संयोजन आजमाए. हमारा कार्य प्रगति पर है और हम विभिन्न संयोजनों को आजमा रहे हैं जिससे कि देख सकें कि विश्व कप से पहले हमारी टीम कैसी होगी. उन्होंने कहा, यह भारत की मजबूत टीम थी जिसका हमने सामना किया लेकिन हम किसी चीज को हल्के में नहीं लेना चाहते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details