माउंट मौंगानुई :न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नए मुरीद बन गए हैं. फिलिप्स का कहना है कि वह उन चीजों को करने के बारे में सपने में भी नहीं सोच सकते जो सूर्या ने इस साल मैदान में कर दिया है.
सूर्यकुमार और फिलिप्स दोनों का ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में बल्ले से शानदार प्रदर्शन रहा था. मौजूदा टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार ने अपनी 360 डिग्री शैली में बल्लेबाजी करते हुए छह पारियों में 239 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें :आर आश्विन ने राहुल द्रविड़ के आराम करने के फैसले का किया बचाव
फिलिप्स ने कहा, सूर्या सचमुच अविश्वसनीय हैं, जो चीजें उन्होंने की हैं मैं उन्हें करने के बारे में सपने में भी नहीं सोच सकता. मैं ऐसा करने की कोशिश करूंगा लेकिन हमारा खेल अलग है. कलाई की जिस ताकत से वह लेग साइड में छक्का मारते हैं वह देखना अविश्वसनीय है.
फिलिप्स ने साथ ही कहा कि सूर्यकुमार दूसरे और तीसरे टी20 में ढेरों रन बनाएंगे. पहला मैच बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके धुल गया था. फिलिप्स ने कहा, मैं आसानी से देख सकता हूं कि सूर्या का स्ट्राइक रेट ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले यहां ज्यादा होगा क्योंकि यहां मैदान छोटे हैं और पिच पर घास ज्यादा होने के कारण गेंद को उछाल भी मिलेगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कैसे स्ट्राइक रेट से खेलते हैं.
(आईएएनएस)