नई दिल्ली : भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और स्पोर्टस18 व जियोसिनेमा के डब्ल्यूपीएल विशेषज्ञ पार्थिव पटेल ने WPL के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद कहा है कि डब्ल्यूपीएल को एक अच्छी शुरूआत की जरूरत थी और मुंबई इंडियंस ने ठीक वैसा ही किया. पटेल का मानना है कि महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले संस्करण के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की गुजरात जायंट्स पर 143 रन की बड़ी जीत टूर्नामेंट के लिए सही शुरूआत है. लेकिन अभी और भी बहुत कुछ होना बाकी है.
पटेल ने कहा कि, 'टॉस हारने के बाद, मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी शुरूआत करना बहुत महत्वपूर्ण था. खासकर पावरप्ले के दौरान और उन्होंने ठीक वैसा ही किया. यह महिला क्रिकेट के लिए एक बड़ा मंच है और खिलाड़ियों सहित हर कोई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा था'. मैच समाप्त होने के बाद स्पोर्टस18 और जियोसिनेमा के डब्ल्यूपीएल विशेषज्ञ पटेल ने कहा, 'इसलिए, मुझे यकीन है कि हर कोई नर्वस था. लेकिन टूर्नामेंट की अच्छी शुरूआत के लिए यह महत्वपूर्ण था. मुंबई इंडियंस ने इसे बहुत अच्छा किया, एक विस्फोटक शुरूआत की. हमें यकीन है कि आने वाले दिनों में और अधिक दिलचस्प मैच होंगे।'.