दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Reema Malhotra on WPL 2023 : इस दिग्गज खिलाड़ी ने सायका-श्रेयांका को बताया डब्ल्यूपीएल की खोज - महिला प्रीमियर लीग 2023

Reema Malhotra praised WPL Players : पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर रीमा मल्होत्रा ने मुंबई इंडियंस की स्पिन गेंदबाज सायका इशाक और आरसीबी टीम की खिलाड़ी श्रेयांका पाटिल की तरीफ की है. उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों को WPL लीग की खोज बताया है.

Former Indian cricketer Reema Malhotra
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रीमा मल्होत्रा

By

Published : Mar 11, 2023, 8:04 AM IST

नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग बड़े पैमाने पर भारतीय घरेलू सर्किट में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक अच्छ अवसर प्रदान करता है. इसके साथ इस लीग से बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाने एक चांस है. इस टूर्नामेंट से मुंबई इंडियंस की स्पिनर गेंदबाज सायका इशाक और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऑलराउंडर श्रेयांका पाटिल अनकैप्ड भारतीय क्रिकेटरों में से असाधारण खिलाड़ी के रूप में उभरी हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर रीमा मल्होत्रा ने इस दोनों खिलाड़ियों को टूर्नामेंट की खोज बताया है.

रीमा मल्होत्रा ने कहा कि सायका इशाक अपने घरेलू क्रिकेट बंगाल की एक साहसी स्पिनर हैं. मुंबई के लिए खेलने वाली सायका इशाक WPL में अबतक खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा 9 विकेट लेने वालीं खिलाड़ी बन गई हैं. मुंबई इंडियंस टीम ने अबतक इस लीग में तीन मैच खेले हैं और तीनों में ही जीत दर्ज की है. इस लीग के मैचों में सायका ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 4/11 विकेट झटके हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2/26 और 3/13 विकेट चटकाए हैं.

सायका इशाक और श्रेयांका पाटिल

वायकॉम 18 और जियोसिनेमा की डब्ल्यूपीएल विशेषज्ञ रीमा ने बताया कि किस तरह कौशल के साथ आत्मविश्वास का मिश्रण, दिग्गज झूलन गोस्वामी, मुंबई की गेंदबाजी कोच और मेंटर के समर्थन के साथ, 27 वर्षीय सायका को टूर्नामेंट में कामयाब होने में मदद कर रहा है. सायका ने इस बात को साबिक कर दिया है कि वह एक बड़े मंच के लिए बनी हैं. इसके साथ ही रीमा मल्होत्रा ने यह भी कह दिया कि बहुत कम समय में आपको सायका भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगी. रीमा ने RCB की 20 साल की श्रेयांका पाटिल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने WPL में अपने शुरुआती दौर में अच्छा प्रदर्शन किया है. मुंबई के खिलाफ 7वें नंबर पर उतरने के बाद भी श्रेयांका ने पहली ही गेंदा पर चौका जड़ दिया था. उन्होंने 15 गेंदों में 23 रन की पारी खेली और इसके साथ सायका इशाक की गेंद पर श्रेयांका ने दो चौके भी लगाए थे.

(आईएएनएस)

पढ़ें-Birsa Munda Hockey Stadium : सीएम पटनायक को मिला 'बिरसा' स्टेडियम के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details