नई दिल्ली :भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी से खुश हैं. हरभजन सिंह ने बुमराह की सलामती के लिए कामना की है. उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज भविष्य में चोट मुक्त रहें. इंजरी के कारण 10 महीने तक टीम इंडिया से बाहर रहे जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में हरभजन ने बुमराह को उनके ठीक होने पर बधाई दी और तेज गेंदबाज को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
हरभजन ने कहा 'जसप्रीत बुमराह ने वापसी की है. वह लंबे समय से चोटिल थे और सबको उनकी वापसी का इंतजार था. वह वापस आ गए हैं और सीधे कप्तान बना दिए गए हैं. जस्सी को कप्तान बनने के लिए और सबसे महत्वपूर्ण फिट होने के लिए बधाई हो. मैं कामना करता हूं कि जस्सी फिर से घायल न हो जाएं. बुमराह काफी समय से एक्शन से दूर हैं'. इंजरी के कारण वो ऑस्ट्रेलिया में पुरुष टी20 विश्वकप से भी चूक गए. इसके साथ ही यूएई में हुए एशिया कप में भी वो नजर नहीं आए.