हैदराबाद:आईपीएल 2021 में शुक्रवार को दो मैच खेल जाएंगे. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि जब एक ही दिन में एक ही समय पर दो मैच खेले जाएंगे. आईपीएल का 55वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा.
बता दें, मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बेहद कम हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ से काफी पहले ही बाहर हो चुकी है. मुंबई को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे हैदराबाद को बड़े अंतर से हराना होगा और नेट रनरेट सुधारना होगा. केकेआर की प्लेऑफ में जगह लगभग तय है.
यह भी पढ़ें:IPL Point Table: KKR की प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की
शुक्रवार 8 अक्टूबर को ये दोनों मैच शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होंगे. मुंबई बनाम हैदराबाद मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच दिल्ली और बैंगलोर की टीम के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा.
आईपीएल के 14वें सीजन के प्लेआफ के मद्देनजर ये मुकाबला बेहद खास और दिलचस्प है. आधिकारिक रूप से मुंबई इंडियंस के पास प्लेआफ में पहुंचने का मौका है. लेकिन आंकड़ों को देखें तो इन मैदानों पर इतनी विशाल जीत की संभावना नहीं है कि मुंबई की टीम प्लेआफ के लिए क्वॉलीफाई कर जाए. वहीं, दिल्ली और हैदराबाद के बीच आइपीएल 2021 की अंकतालिका में खुद का सफर टाप 2 में खत्म करने की चुनौती होगी.
यह भी पढ़ें:IPL में आज Double Header, इन टीमों में होगा High Voltage मुकाबला
दिल्ली की टीम अंकतालिका में अभी शीर्ष पर है और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास टाप 2 में आने का मौका है. जहां फाइनल में पहुंचने के दो मौके टीमों को मिलते हैं. बैंगलोर के खाते में इस समय 16 अंक हैं, जबकि 18 अंकों के साथ चेन्नई की टीम दूसरे स्थान पर है. ऐसे में अगर बैंगलोर की टीम मामूली अंतर से जीतती है तो फिर नेट रन रेट के कारण टीम को तीसरे स्थान पर ही रहना होगा. क्योंकि सीएसके का नेट रन रेट इस समय प्लस में है.