दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Anil Kumble Record : आज ही के दिन अपनी गेंदों से कुंबले ने बरपाया था कहर, क्रिकेट इतिहास में यादगार बन गया था ये मैच - अनिल कुंबले रिकॉर्ड

दिग्गज इंडियन क्रिकेटर अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ आज ही के दिन 7 फरवरी 1999 में एक पारी में 10 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब अपने नाम किया था. उस दौरान कुंबले ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए थे.

Anil Kumble spin legend
अनिल कुंबले

By

Published : Feb 7, 2023, 2:27 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले की लेग स्पिन गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन किसी से छुपा नहीं हैं. आज के दिन 7 फरवरी अनिल कुंबले अपनी दम पर अकेले ही पाकिस्तान को हरा दिया था. सन् 1999 में दिल्ली टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ कुंबले ने एक पारी में सभी दस विकेट चटकाए थे. ऐसा करने वाले कुंबले वर्ल्ड के दूसरे गेंदबाज बन गए थे. इससे पहले इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने सन् 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में पारी के सभी 10 झटके थे. उसके बाद 2021 में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ मुंबई में यह कमाल कर दिखाया था.

1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को चेन्नई में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, अब भारत को सीरीज बराबर करने के लिए दूसरा टेस्ट मैच जीतना था. उस दौरान भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यह मैच दिल्ली फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में 4 से 7 फरवरी तक चला था. बतादें कि फिरोशाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया गया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शानदार 339 रनों का स्कोर बनाया. इसके बाद पाकिस्तान को मैच की चौथी पारी में 420 रनों का टारगेट दिया था.

अनिल कुंबले वर्ल्ड रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने भारत की ओर से एक पारी में 26.3 ओवरों में 74 रन देकर 10 विकेट लिए थे. इस मुकाबले में कुंबले ने 9 मेडन ओवर फेंके थे. इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते गए और पूरी टीम 207 रनों पर ढेर हो गई. इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 420 रनों का बड़ा लक्ष्य थमाया था. वहीं, अपने टारगेट को पूरा करने करने उतरी पाकिस्तान टीम के ओपनर्स सईद अनवर और शाहिद अफरीदी ने 101 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान की पूरी टीम 207 रनों से आगे नहीं बढ़ पाई. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 212 रनों से करारी मात दी थी.

दिग्गज लेगब्रेक गेंदबाज अनिल कुंबले

पढ़ें-MS Dhoni video : प्रैक्टिस के लिए बाइक से रांची स्टेडियम पहुंचे धोनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details