नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले की लेग स्पिन गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन किसी से छुपा नहीं हैं. आज के दिन 7 फरवरी अनिल कुंबले अपनी दम पर अकेले ही पाकिस्तान को हरा दिया था. सन् 1999 में दिल्ली टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ कुंबले ने एक पारी में सभी दस विकेट चटकाए थे. ऐसा करने वाले कुंबले वर्ल्ड के दूसरे गेंदबाज बन गए थे. इससे पहले इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने सन् 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में पारी के सभी 10 झटके थे. उसके बाद 2021 में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ मुंबई में यह कमाल कर दिखाया था.
1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को चेन्नई में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, अब भारत को सीरीज बराबर करने के लिए दूसरा टेस्ट मैच जीतना था. उस दौरान भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यह मैच दिल्ली फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में 4 से 7 फरवरी तक चला था. बतादें कि फिरोशाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया गया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शानदार 339 रनों का स्कोर बनाया. इसके बाद पाकिस्तान को मैच की चौथी पारी में 420 रनों का टारगेट दिया था.