दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रद्द हुआ अमेरिका-आयरलैंड वनडे मैच, वजह ये है

अमेरिका और आयरलैंड के बीच पहला एकदिवसीय मैच अंपायरिंग टीम में कोविड-19 का मामला पाए जाने के कारण रद्द कर दिया गया है.

US vs Ireland  ODI  Sports News  Cricket News  Corona virus  अमेरिका-आयरलैंड वनडे मैच  खेल समाचार  अमेरिका क्रिकेट  कोविड-19  america cricket  covid-19  umpire corona positive  अंपायर कोरोना पॉजिटिव
US vs Ireland

By

Published : Dec 25, 2021, 7:01 PM IST

फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका):अमेरिका और आयरलैंड के बीच रविवार को खेला जाने वाला पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच अंपायरिंग टीम में कोविड-19 का मामला पाए जाने के कारण रद्द कर दिया गया है.

अमेरिका क्रिकेट ने बयान में कहा, अमेरिका क्रिकेट और क्रिकेट आयरलैंड आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सीरीज के बाकी मैच पूर्व कार्यक्रम के अनुसार खेले जा सकें.

इसमें कहा गया है कि एक अंपायर को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है. लेकिन जिन तीन अन्य को मैच में अंपायरिंग करनी थी, उन्हें करीबी संपर्क माना जा रहा है और इसलिए कोई भी अंपायर मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा.

यह भी पढ़ें:कोई पछतावा नहीं, खोने से ज्यादा हासिल किया: हरभजन सिंह

दूसरा वनडे मंगलवार और तीसरा मैच गुरुवार को खेला जाना है. इससे पहले दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी.

यह भी पढ़ें:Boxing Day: क्या होता है, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच?

यह भी पढ़ें:भारतीय हेड कोच द्रविड़ ने की टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तारीफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details