बेंगलुरु:दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसी इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेतृत्व करेंगे, जिसकी घोषणा शनिवार (12 मार्च) को की गई. डु प्लेसी ने विराट कोहली की जगह ली, जिन्होंने पिछले सीजन के अंत में रॉयल चैलेंजर्स की कप्तानी छोड़ दी थी.
वहीं, पूर्व कप्तान कोहली ने कहा, मैं टीम और कप्तान फाफ के लिए बहुत खुश हूं. वो एक अच्छे दोस्त हैं, अच्छे सीजन की उम्मीद करता हूं. राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, कोहली और शेन वॉटसन के साथ रॉयल चैलेंजर्स की कप्तानी करने वाले डु प्लेसी सातवें स्थान कप्तान होंगे. उनमें से, कोहली ने अधिकांश मैचों में टीम की कप्तानी की है. 140 मैचों में 64 जीत, 69 हार, तीन टाई और चार कोई परिणाम नहीं, 48.16 की जीत का प्रतिशत रहा. जबकि, आईपीएल में डु प्लेसी पहली बार कप्तानी करेंगे. उन्होंने टी-20 प्रारूप में कई टीमों का नेतृत्व किया है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विश्व एकादश शामिल है.
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे डु प्लेसी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपा जाना लगभग तय था. क्योंकि विराट कोहली ने एक दशक तक टीम की अगुआई करने के बाद पिछले सत्र के बाद कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी. कोहली की कप्तानी में टीम आईपीएल खिताब जीतने में नाकाम रही. आरसीबी ने डु प्लेसी को नीलामी में सात करोड़ रुपए में खरीदा था और वह पूरे सत्र के लिए उपलब्ध रहेंगे.