दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आरसीबी ने फाफ डु प्लेसी को नया कप्तान नियुक्त किया - रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का कप्तान बनाया गया है और वह 26 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में टीम का नेतृत्व करेंगे. उनके नाम की घोषणा शनिवार को आरसीबी अनबॉक्स नामक एक कार्यक्रम में की गई. इस कार्यक्रम में दिनेश कार्तिक और हर्षल पटेल मौजूद रहे.

who is the captain of RCB  RCB new captain  who will captain RCB after virat kohli  RCB new capatin  RCB next captain  FAF du plessis latest news  Virat kohli latest news  Glenn mexwell latest news  IPL  Indian premier league news  फाफ डु प्लेसी  आईसीबी  रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर  इंडियन प्रीमियर लीग
Faf du Plessis named new RCB captain

By

Published : Mar 12, 2022, 5:05 PM IST

Updated : Mar 12, 2022, 5:57 PM IST

बेंगलुरु:दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसी इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेतृत्व करेंगे, जिसकी घोषणा शनिवार (12 मार्च) को की गई. डु प्लेसी ने विराट कोहली की जगह ली, जिन्होंने पिछले सीजन के अंत में रॉयल चैलेंजर्स की कप्तानी छोड़ दी थी.

वहीं, पूर्व कप्तान कोहली ने कहा, मैं टीम और कप्तान फाफ के लिए बहुत खुश हूं. वो एक अच्छे दोस्त हैं, अच्छे सीजन की उम्मीद करता हूं. राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, कोहली और शेन वॉटसन के साथ रॉयल चैलेंजर्स की कप्तानी करने वाले डु प्लेसी सातवें स्थान कप्तान होंगे. उनमें से, कोहली ने अधिकांश मैचों में टीम की कप्तानी की है. 140 मैचों में 64 जीत, 69 हार, तीन टाई और चार कोई परिणाम नहीं, 48.16 की जीत का प्रतिशत रहा. जबकि, आईपीएल में डु प्लेसी पहली बार कप्तानी करेंगे. उन्होंने टी-20 प्रारूप में कई टीमों का नेतृत्व किया है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विश्व एकादश शामिल है.

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे डु प्लेसी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपा जाना लगभग तय था. क्योंकि विराट कोहली ने एक दशक तक टीम की अगुआई करने के बाद पिछले सत्र के बाद कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी. कोहली की कप्तानी में टीम आईपीएल खिताब जीतने में नाकाम रही. आरसीबी ने डु प्लेसी को नीलामी में सात करोड़ रुपए में खरीदा था और वह पूरे सत्र के लिए उपलब्ध रहेंगे.

यह भी पढ़ें:WWC 2022: मिताली ने जीत के बाद कहा- वास्तव में बल्लेबाजी और गेंदबाजी अच्छी हुई

टीम के अध्यक्ष प्रथमेश मिश्रा और क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने एक आनलाइन कार्यक्रम के दौरान डु प्लेसी को कैप सौंपी. साल 2020 में सभी प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी छोड़ने वाले डु प्लेसी ने कहा, इस मौके के लिए मैं बेहद आभारी हूं. मैं आईपीएल में काफी खेला हूं और खेल के विभिन्न आयामों को समझता हूं. विदेशी खिलाड़ी पर भरोसा करना आसान नहीं होता.

उन्होंने कहा, मैं घरेलू खिलाड़ियों के अनुभव पर काफी निर्भर करूंगा. हमारे पास इस खेल के महान नेतृत्वकर्ताओं में से एक विराट कोहली हैं. आईपीएल में अब तक 100 मैच खेलने वाले 37 साल के डु प्लेसी ने 2 हजार 935 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131 से अधिक का रहा है. उन्होंने पिछले साल सुपरकिंग्स के खिताबी जीत के अभियान के दौरान 633 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें:Women World Cup: झूलन गोस्वामी ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

Last Updated : Mar 12, 2022, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details