कोलकाता:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साल 2023 से महिला इंडियन प्रीमियर लीग शुरू करने की इच्छा व्यक्त की थी. लेकिन बीसीसीआई के कुछ अधिकारियों को लगता है कि महिला क्रिकेटरों में गुणवत्ता की कमी है, जिसके कारण देश में आईपीएल शुरू करना संभव नहीं है.
इसको लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अपनी गोपनीयता बरकरार रखते हुए ईटीवी भारत को बताया, बीसीसीआई महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काफी हद तक कार्य कर रहा है. लेकिन महिला क्रिकेटरों में प्रतिभा की गंभीर कमी है. इस समय महिला लीग शुरू करना असंभव लगता है.
यह भी पढ़ें:AIFF अध्यक्ष की कुर्सी खतरे में, मंत्रालय ने कोर्ट में दिया हलफनामा
अधिकारी के मुताबिक, आईपीएल जैसी लीग शुरू करने के लिए कम से कम 4-5 टीमों की आवश्यकता होती है. ऐसे में खिलाड़ियों की संख्या को देखते हुए गुणवत्ता पूर्ण टीम बनाना संभव नहीं है. महिलाओं को पुरुष क्रिकेटरों के बराबर होने के लिए कठिन मेहनत करना पड़ेगा.