एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: सबा करीम ने रिंकू सिंह को बताया बेस्ट फिनिशर, सूर्या की कप्तानी पर भी कही बड़ी बात - भारतीय टीम
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम से ईटीवी भारत के निशाद बापट ने खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह के अलावा टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर भी बड़ी बात कही है.
हैदराबाद:भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने ईटीवी के साथ खास बातचीत की और इस दौरान उन्होंने रिंकू सिंह को लेकर एक बड़ी बात कही है. सबा ने इसके साथ ही भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन पर भी अपनी राय पेश की है. उन्होंने कई अहम सवालों पर बेबाक अंदाज में जवाब भी दिए हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में 4 मैचों की समाप्ति के बाद सीरीज 3-1 से भारत के नाम हो चुकी है. सीरीज का अंतिम मैच 3 दिसंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा. इस पूरी सीरीज में भारत के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया है.
रिंकू सिंह
रिंकू बनेंगे बेहतरीन फिनिशर-सबा जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 के एक्सपर्ट सबा करीम से जब पूछा गया कि क्या रिंकू सिंह को फिनिशर के रूप में तैयार किया जा सकता है. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि,' रिंकू ये जिम्मेदारी बखूबी निभा सकता है. उनकी खेल के प्रति जागरूकता काफी अच्छी है. वो स्ट्राइक रोटेट करने के साथ-साथ बड़े शॉट भी लगा सकते हैं और धीमी सतहों पर उन्होंने यह दिखाया है कि उनमें एक बेहतरीन फिनिशर बनने की पूरी ताकत है. उनकी असली परिक्षा साउथ अफ्रीका दौरे पर होगी क्योंकि घरेलू परिस्थितियों से अलग वहां की परिस्थितियां होंगी'.
कौन बनेगा फ्यूचर स्टार भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही अपने स्टार खिलाड़ियों के बगैर ये सीरीज खेल रही है. ऐसे में सबा ने इन युवा खिलाड़ियों में से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नाथन एलिस ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आने वाले समय का बड़ा खिलाड़ी चुना है. उन्होंने कहा कि, 'इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी कुछ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ रहे हैं. ट्रैविस हेड एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बड़े मंच पर शानदार प्रदर्शन करते हैं. इस पूल में से 3 या 4 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को आगे ले जा सकते हैं. इनमें से नाथन एलिस एक ऐसा लड़का है, जो आने वाले सालों में अपनी प्रभावी गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं'.
रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव
बतौर कप्तान सूर्या बेहतरीन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की जगह पर सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी पर सबा करीम मे अपने राय भी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि,'वो एक अच्छे कप्तान रहे हैं और उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव यहां दिखाया है. वो बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. सूर्यकुमार मैदान पर शांत और सहज हैं. ये एक उभरते हुए कप्तान की पहचान है. जब आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी करते हैं तो उसमें ढलने के लिए कुछ समय लगेगा. उसके लिए बहुत कुछ सीखने को है. वह बल्लेबाजी में भी प्रभावशाली रहे हैं और एक कप्तान के रूप में भी अच्छे नजर आए हैं'.
इसके साथ ही सबा करीम ने विभिन्न भाषाओं में खेल का प्रसारण करने के लिए भी JioCinema का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि,' ये एक शानदार पहल है. हर कोई अपने पसंदीदा खेल को अपनी-अपनी भाषा में देखना चाहता है. ये सब इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान शुरू हुआ और दर्शकों के बीच अब काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है. अलग-अलग भाषाओं में मैच देखने दर्शकों के लिए मजेदार होता है. jioCinema ने इन सभी भाषाओं को एक साथ लाकर सम्मान दिखाया है. ये डिजिटल रूप का तरीका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को और आगे ले जाएगा'.
सबा करीम ने भारत के लिए 34 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 27 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 362 रन बनाए हैं. पटना में जन्मे करीम ने के नाम 7,310 प्रथम श्रेणी रन दर्ज हैं. वो भारत के लिए 1 टेस्ट मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने केवल 15 रन बनाए हैं. उन्होंने कीपिंग करते हुए 28 कैच 1 रन आउट और 3 स्टेंपिंग भी की हैं.