'हमने विश्व कप के लिए 18 खिलाड़ी तय कर दिए हैं और उन्हें रोटेट करेंगे' - आईपीएल
मुंबई: राष्ट्रीय चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा कि आगामी विश्व कप के लिए 18 खिलाड़ियों के नाम तय कर लिए गए हैं और इंग्लैंड में होने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ से पहले खिलाड़ियों के कार्यभार को प्रबंधित करने के लिये बीसीसीआई संबंधित आईपीएल फ्रेंचाइजी से बात कर रहा है.
design image
विश्व कप के संभावित खिलाड़ियों के कार्यभार पर 23 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के दौरान नजर रखी जाएगी ताकि वे 30 मई से 14 जुलाई तक चलने वाले विश्व कप के लिये तरोताजा रहें.
ये खिलाड़ी टीम में मौजूद
चयनकर्ताओं ने विश्व कप के लिए खिलाड़ियों की पहचान कर ली है. इनमें विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल हैं. कप्तान कोहली और तेज गेंदबाजी के अगुआ बुमराह अंतिम ड्रेस रिहर्सल के लिये वापसी करेंगे. चयनकर्ताओं के 16 या 17 खिलाड़ियों के ही चयन करने की उम्मीद है.