दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'टीम को अभी कुछ चीजों में सुधार करना होगा' - न्यूजीलैंड

हेमिल्टन: न्यूजीलैंड से टी-20 सीरीज हारने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कहा है कि टीम को अभी कुछ चीजों में सुधार करने की जरुरत है. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मंधाना की 86 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के बावजूद भारतीय टीम को रविवार को यहां सेडन पार्क मैदान पर खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों दो रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Smriti Mandhana

By

Published : Feb 11, 2019, 11:20 AM IST

इस हार के बाद भारतीय टीम सीरीज भी 0-3 से हार गई. मंधाना ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है खिलाड़ियों ने सीरीज में विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर दी. अगर आप सीरीज को देखेंगे तो हम 70 से 80 प्रतिशत समय मैच जीतने की स्थिति में थे.

सीरीज में यह हमारे लिए अच्छी बात रही लेकिन हमें काफी सुधार करना होगा. कुछ क्षेत्रों में हमें जल्द से जल्द सुधार करने की आवयकता है." मेजबान टीम द्वारा दिए गए 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों की समाप्ति पर चार विकेट पर 159 रन ही बना सकी.

उन्होंने कहा, "बल्लेबाजी की गलतियों में जल्द से जल्द सुधार करना होगा. हमें कोई ऐसा बल्लेबाज चाहिए, जो 20 ओवर तक बल्लेबाजी कर सके और बीच के ओवरों तथा अंतिम ओवरों में रन बटोर सके. हालांकि, इस सीरीज में हमने कुछ अच्छा भी किया है. पहले दो वनडे मैचों में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details