दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली ने हारा तीसरा टॉस, क्या जीत पाएंगे मैच ? - ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है. यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि इससे पहले हुई टी20 सीरीज में भारत को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. एक बार फिर भारतीय टीम इस मैच में टॉस हार गई.

virat and finch

By

Published : Mar 2, 2019, 5:48 PM IST

हैदराबाद: गौरतलब है कि भारत टी20 सीरीज के दोनों मैच में भी टॉस हार गया था और यह अब तीसरा टॉस कप्तान कोहली के हाथ से निकल गया है.

टॉस हारना भी मैच हारने का कारण बन सकता है, तो क्या भारत ये मैच भी हार जाएगा? यह एक बड़ा सवाल है क्योंकि इस वनडे सीरीज को आगामी विश्व कप की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है और पहले ही भारत अपनी धरती पर टी20 सीरीज में हार का स्वाद चख चुका है, जो की 11 सालों बाद हुआ था. गौरतलब है कि भारतीय सरजमीं पर कप्तान कोहली की अगुआई में किसी टी20 सीरीज में मिली यह पहली हार है.

टीम इंडिया ने हाल ही में कंगारुओं को उनकी ही धरती पर वनडे सीरीज में हराया था लेकिन पिछले दो मैचों में मिली हार से इस मैच में भारतीय टीम पर दबाव है. जिसमें विशाखापट्नम में हुए पहले टी20 में मिली 3 विकेट से हार और बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए दूसरे टी20 में मिली 7 विकेटों से करारी हार शामिल है.

हालांकि हैदराबाद में टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बैटिंग करने उतरी है और भारतीय टीम का स्कोर का पीछा करते हुए अच्छा रिकॉर्ड है. कप्तान कोहली का रोल इस मैच में काफी बड़ा होने वाला है. उन्हें चेज मास्टर के नाम से जाना जाता है (कोहली ने अब तक चेज करते हुए 24 शतक लगाए है जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड है) तो अब देखना होगा की भारतीय टीम इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टोटल को पार कर पाती है या नहीं!

ABOUT THE AUTHOR

...view details