ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और बड़ा झटका, तीसरा तेज गेंदबाज हुआ टीम से बाहर - भारत
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को होने वाले दूसरे टी20 मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन चोट की वजह से टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.
बेंगलुरु: ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को पिछले हफ्ते हैदराबाद में नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय चोट लगी थी. जिससे अभी तक वो उबर नहीं सके हैं. रिचर्डसन की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में अनुभवी तेंज गेंदबाज एंड्रयू टाय लेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के टीम फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बीकले ने कहा, 'नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान रिचर्डसन ने विजाग में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय से पूर्व ट्रेनिंग के दौरान मांसपेशियों की शिकायत की थी.' उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य से वह इतनी अच्छी तरह नहीं उबर पाया कि दौरे में आगे हिस्सा ले पाए. केन रिहैबिलिटेशन जारी रखने के लिए स्वदेश लौटेंगे और आगामी हफ्तों में हम उसकी प्रगति पर नजर रखेंगे.