गुवाहाटी: न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीतने के बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत को 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था. उसके बाद से भारत को टी-20 में लगातार चार मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है और ऐसे में वह दूसरे मैच को जीतकर इस क्रम को तोड़ना चाहेगी.
भारत को पहले मैच में हर्लीन देओल, कप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज और मिताली राज से काफी उम्मीदे थीं लेकिन शीर्षक्रम के चारों बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया था और अब सीरीज में बने रहने के लिए इन बल्लेबाजों को रन बनाने की जिम्मेदारी लेनी होगी.
india vs england match preview - T20 SERIES
पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच को जीतकर सीरीज में बने रहने की कोशिश करेगी. भारत को पहले मैच में 41 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वहीं इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 160 रनों का स्कोर बनाया था. भारतीय टीम इसके जवाब में छह विकेट पर 119 रन ही बना पाई थी.
EnglandvsIndia
इंग्लैंड को इन खिलाड़ियों से होगी उम्मीद
गेंदबाजी में भी दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी और राधा यादव पहले मैच में महंगे साबित हुई थी. इन गेंदबाजों को तेज गेंदबाज शिखा पांडे और लेग स्पिनर पूनम यादव को मदद करना होगा, जो पहले मैच में थोड़ा किफायती रही थीं.