दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चहल का बड़ा बयान, कहा- अब और इंतजार नहीं, हमें आर-पार की लड़ाई लड़नी चाहिए! - पाकिस्तान

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पुलामा में हुए आंतकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है. आंतकी हमलों का जवाब दिया जाना चाहिए.

Yuzvendra Chahal

By

Published : Feb 20, 2019, 12:40 PM IST

एक चैनल को दिए इंटरव्यू को दौरान चहल ने कहा, 'ये सब एक बार में ही खत्म होना चाहिए लेकिन मुझे लगता है यह सही समय है जब हमें आर-पार की लड़ाई लड़नी चाहिए. हमें आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. क्रॉस बॉर्डर टैरेरिज्म की वजह से लाखों लोगों ने अपनी जिंदगी गंवाई है.

चहल ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच खेलने का फैसला बीसीसीआई और सरकार को लेना है. एक या दो खिलाड़ी फैसला नहीं कर सकते. वह नहीं जानते कि मैच होगा या नहीं. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना से पूरा देश शोक में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details