दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'क्यों न पाकिस्तान को ही वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया जाए !' - वर्ल्ड कप

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्डकप में होने वाले मैच को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. एक न्यूज चैनल के पत्रकार ने ट्वीट करके बताया है कि बीसीसीआई आईसीसी में इस बात को पुरजोर तरीके से उठाने जा रही है कि पाकिस्तान को ही क्यों न वर्ल्डकप से बाहर कर दिया जाए.

Pakistan

By

Published : Feb 21, 2019, 11:07 AM IST

Updated : Feb 21, 2019, 5:42 PM IST

हैदराबाद : भारत और पाकिस्तान के बीच के वर्ल्डकप में 16 जून को होने वाले मैच के उपर अभी भी संशय के बादल छाए हुए हैं. अभी तक बीसीसीआई की तरफ से ये बयान आ रहे थे कि अब सरकार को इस बात का निर्णय करना है कि पाकिस्तान के साथ खेलना है या नहीं, लेकिन सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बीसीसीआई आईसीसी को पत्र लिखने वाली है कि पाकिस्तान को ही वर्ल्ड कप से बाहर क्यों न कर दिया जाए.

एक न्यूज चैनल के पत्रकार ने ट्वीट करके बताया है कि बीसीसीआई आईसीसी में इस बात को पुरजोर तरीके से उठाने जा रही है कि पाकिस्तान को ही क्यों न वर्ल्डकप से बाहर कर दिया जाए. इसके बाद उन्होंने कहा कि सीओए की कल मीटिंग होनी है जिसमें इस बात पर फैसला लिया जाएगा कि इस मामले पर बीसीसीआई की तरफ से आईसीसी द्वारा क्या मांग की जाए.

आपको बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले विश्व कप के मैच को लेकर लगातार बातें हो रही है. पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करके 40 से ज्यादा जवानों को मार दिया.इसके बाद आईसीसी इस माह दुबई में 27 फरवरी को होने वाली बैठक में चर्चा करेगी. इस मीटिंग के बाद ही साफ होगा कि दोनों देशों के बीच मैच होगा की नहीं. बता दें कि मैनचेस्टर में 16 जून को भारत-पाकिस्तान मैच होने वाला है.
Last Updated : Feb 21, 2019, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details