हैदराबाद: सूरज रणदीव ये एक ऐसा नाम है, जिसको शायद ही कोई भारतीय क्रिकेट प्रेमी कभी भूला सके. जी हां, ये वहीं सूरज रणदीव है जिन्होंने एक बार वीरेंद्र सहवाग को शतक बनाने से रोक दिया था. साल 2010 में श्रीलंका के मैदानों पर एक त्रिकोणीय सीरीज खेली गई थी, जहां भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एक मैच के दौरान रणदीव ने जानबूझकर नो-बॉल फेंकी थी और सहवाग 100 गेंदों पर 99 के स्कोर पर नाबाद लौटे थे.
दरअसल, उस मैच में टीम इंडिया के सामने 171 रनों का लक्ष्य था और जब सहवाग 99 के स्कोर पर खेल रहे थे, उसी समय भारत को मुकाबला जीतने के लिए सिर्फ एक रन की दरकार थी, लेकिन तब सूरज रणदीव ने तिलकरत्ने दिलशान के कहने पर नो-बॉल फेंकी.
बता दें कि, रणदीव की उसी गेंद पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने छक्का भी लगाया था, लेकिन मात्र एक रन की जरूरत होने के चलते वो छक्का माना नहीं गया और सहवाग शतक बनाने से चूक गए. इस मैच के बाद सूरज रणदीव पर एक मैच का बैन भी लगा था.