दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सहवाग को शतक से रोकने वाला ये खिलाड़ी आज पैसे कमाने के लिए मेलबर्न में चला रहा है बस - श्रीलंका क्रिकेट

सूरज रणदीव मौजूदा समय में अपना जीवन गुजारने के लिए ऑस्ट्रेलिया के शहर मेलबर्न में बस ड्राइवर के तौर पर काम कर रहे हैं. जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

Suraj Randiv
Suraj Randiv

By

Published : Mar 2, 2021, 5:18 PM IST

हैदराबाद: सूरज रणदीव ये एक ऐसा नाम है, जिसको शायद ही कोई भारतीय क्रिकेट प्रेमी कभी भूला सके. जी हां, ये वहीं सूरज रणदीव है जिन्होंने एक बार वीरेंद्र सहवाग को शतक बनाने से रोक दिया था. साल 2010 में श्रीलंका के मैदानों पर एक त्रिकोणीय सीरीज खेली गई थी, जहां भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एक मैच के दौरान रणदीव ने जानबूझकर नो-बॉल फेंकी थी और सहवाग 100 गेंदों पर 99 के स्कोर पर नाबाद लौटे थे.

दरअसल, उस मैच में टीम इंडिया के सामने 171 रनों का लक्ष्य था और जब सहवाग 99 के स्कोर पर खेल रहे थे, उसी समय भारत को मुकाबला जीतने के लिए सिर्फ एक रन की दरकार थी, लेकिन तब सूरज रणदीव ने तिलकरत्ने दिलशान के कहने पर नो-बॉल फेंकी.

बता दें कि, रणदीव की उसी गेंद पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने छक्का भी लगाया था, लेकिन मात्र एक रन की जरूरत होने के चलते वो छक्का माना नहीं गया और सहवाग शतक बनाने से चूक गए. इस मैच के बाद सूरज रणदीव पर एक मैच का बैन भी लगा था.

अब वहीं सूरज रणदीव आजकल क्रिकेट के गलियारों में लगातार चर्चा में बने हुए हैं. रणदीव मौजूदा समय में अपना जीवन गुजारने के लिए ऑस्ट्रेलिया के शहर मेलबर्न में बस ड्राइवर के तौर पर काम कर रहे हैं. जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

वाकई में एक क्रिकेटर होने के बाद भी उनको अपना जीवन व्यतीत करने और पैसे कमाने के लिए एक बस ड्राइवर के रूप में काम करना पड़ रहा है.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक टेस्ट से पहले पुजारा की फॉर्म ने बढ़ाई कोहली की परेशानी

ऑफ स्पिनर सूरज रणदीव ने श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट, 31 वनडे और सात टी-20 मैच खेले. इस दौरान उनके खाते में 12 टेस्ट मैचों में 43, 31 एकदिवसीय में 36 और सात टी-20 मैच में सात विकेट आए. आईपीएल में भी रणदीव चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की हिस्सा रह चुके हैं. आठ आईपीएल मुकाबलों में उन्होंने छह विकेट भी चटकाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details