हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस समय चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम और चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. जहां टीम इंडिया के नाम पर एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम ने एक सीरीज में सबसे अधिक पगबाधा आउट करने का अपना पिछला रिकार्ड तोड़ दिया है.
चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल में रविचंद्रन अश्विन ने जैसे ही मेहमान टीम के कप्तान जो रूट को पगबाधा आउट किया, भारत ने किसी एक सीरीज में सबसे अधिक पगबाधा आउट करने के अपने 42 साल पुराने रिकार्ड को बेहतर कर लिया.
बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ जारी मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत ने अब तक कुल 25 बल्लेबाजों को पगबाधा आउट किया है.