दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ENG: अपने ही 42 साल पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ टीम इंडिया ने रचा नया इतिहास - अक्षर पटेल

चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल में रविचंद्रन अश्विन ने जैसे ही मेहमान टीम के कप्तान जो रूट को पगबाधा आउट किया, भारत ने किसी एक सीरीज में सबसे अधिक पगबाधा आउट करने के अपने 42 साल पुराने रिकार्ड को बेहतर कर लिया.

Ahmedabad Test
Ahmedabad Test

By

Published : Mar 6, 2021, 3:05 PM IST

हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस समय चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम और चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. जहां टीम इंडिया के नाम पर एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम ने एक सीरीज में सबसे अधिक पगबाधा आउट करने का अपना पिछला रिकार्ड तोड़ दिया है.

चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल में रविचंद्रन अश्विन ने जैसे ही मेहमान टीम के कप्तान जो रूट को पगबाधा आउट किया, भारत ने किसी एक सीरीज में सबसे अधिक पगबाधा आउट करने के अपने 42 साल पुराने रिकार्ड को बेहतर कर लिया.

बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ जारी मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत ने अब तक कुल 25 बल्लेबाजों को पगबाधा आउट किया है.

इससे पहले, भारत ने 1979-80 सत्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में कुल 24 बल्लेबाजों को पगबाधा आउट किया था. इसके बाद भारत ने 2016-17 सीजन में इंग्लैंड के खिलाफ 24 बल्लेबाजों को विकेट के आगे फंसाकर पवेलियन भेजा था.

सुनील गावस्कर के क्रिकेट में 50 साल पूरे होने पर BCCI ने दिया ये खास सम्मान

इतना ही नहीं 2016-17 सीजन में भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 22 बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details