हैदराबाद: मौजूदा समय में दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट पर लगी हुई है. बुधवार, 24 फरवरी से दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर फैन्स और दोनों देशों के खिलाड़ी वाकई में बेहद उत्साहित है.
मोटेरा में खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास एक नायाब कीर्तिमान स्थापित करने का एक शानदार मौका रहेगा. दरअसल, अभी तक 38 वर्षीय एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 898 विकेट हासिल किए हैं.
भारत के खिलाफ अगर तीसरे मुकाबले में एंडरसन मात्र दो विकेट लेने में कामयाब हो पाते हैं, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 900 विकेट पूरे कर लेंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 900 विकेट लेने वाले वह दुनिया के छठे गेंदबाज होंगे, जबकि इंग्लैंड के पहले. वाकई में अगर एंडरसन ये दो विकेट लेने में सफल हो जाते हैं, तो एक अनोखा इतिहास रच देंगे.
- इंटरनेशनल क्रिकेट में 900 विकेट लेने वाले गेंदबाज :
- मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) 1347 विकेट
- शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) 1001 विकेट
- अनिल कुंबले (भारत) 956 विकेट
- ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) 949 विकेट
- वसीम अकरम (पाकिस्तान) 916 विकेट
- जेम्स एंडरसन(इंग्लैंड) 898 विकेट*