हैदराबाद: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, टीम के ऊपर आईसीसी ने दूसरे टी20 मैच में धीमी ओवर की गति को लेकर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है. मेजबान टीम को मैच के दौरान निर्धारित समय से एक ओवर कम फेंकने का दोषी पाया, जिसके बाद मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने उनपर जुर्माना लगा दिया.
आईसीसी ने अपने बयान में कहा, भारत को आईसीसी की आचार संहिता के 2.22 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. इसलिए उनके खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है.
शादी के बंधन में बंधे जसप्रीत और संजना को भारतीय क्रिकेटरों ने कुछ इस अंदाज में दी शुभकामनाएं
साथ ही आईसीसी ने ये भी कहा कि, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी गलती और जुर्माने की राशि को स्वीकार कर लिया है और इसलिए अब उनके खिलाफ औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है.