अहमदाबाद: भारतीय कोच रवि शास्त्री ने बायो बबल में रहने के सकारात्मक पक्षों पर गौर करते हुए रविवार को यहां कहा कि इस कारण पिछले कुछ महीनों में खिलाड़ियों के बीच आपसी रिश्ते प्रगाढ़ हुए और इस बीच उनकी बातचीत क्रिकेट के इर्द गिर्द घूमती रही जिससे टीम को फायदा मिला.
खिलाड़ी पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से ही जैव सुरक्षित वातावरण में हैं. इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई और अब इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेल रही है.
मिताली राज ने रचा इतिहास, सनथ जयसूर्या को पछाड़ बनाया नया रिकॉर्ड
शास्त्री ने भारत की इंग्लैंड पर टेस्ट श्रृंखला में 3-1 से जीत और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने के एक दिन बाद वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''कोई विकल्प नहीं है. खिलाड़ियों को एक सीमित स्थान में रहना पड़ रहा है. वे बाहर नहीं जा सकते, वे किसी से नहीं मिल सकते और अब भी ऐसा है.''
उन्होंने कहा, ''इसलिए अगर आप अपने कमरे से बाहर जाना चाहते हो तो टीम क्षेत्र में जाओ जहां आप अन्य खिलाड़ियों से मिल सकते हो. इससे खिलाड़ी खेलने के बाद अक्सर एक दूसरे से मिलते रहते हैं.''