हैदराबाद: अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को अंतिम और चौथे टेस्ट मैच में हराकर एक बार फिर से टेस्ट रैंकिंग की बादशाहत अपने नाम कर ली है. जी हां, भारत एक बार फिर से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में पहले पायदान पर पहुंच गया है.
चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में भारत 365 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी और टीम ने 160 रनों की अहम बढ़त बनाई थी. जिसके जवाब में रूट एंड कंपनी अपनी दूसरी पारी में मात्र 135 रन ही बना सकी और मुकाबला एक पारी और 25 रनों से हार गई. मैच में मिली जीत के साथ ही भारत ने ना सिर्फ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट कटाया, बल्कि दुनिया की नंबर-1 टीम भी बन गई.
विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया फिलहाल (122) अंकों के साथ टॉप पर है, जबकि दूसरे स्थान पर केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड का नाम आता है. कीवी टीम (118) अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है. वहीं तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का नाम आता है, जिनके (113) अंक है.