दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच बने मार्कस ट्रेस्कोथिक, जीतन पटेल को भी मिली अहम जिम्मेदारी - ईसीबी

ईसीबी के परफॉरमेंस निदेशक मो बोबात ने कहा, "ट्रेस्कोथिक, लुइस और पटेल ने उच्च स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित की है. इन लोगों पर मौजूदा और भविष्य के खिलाड़ियों को तैयार करने की जिम्मेदारी होगी."

Marcus Trescothick
Marcus Trescothick

By

Published : Mar 1, 2021, 6:31 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 6:43 PM IST

हैदराबाद: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक को टीम का नया एलीट बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. ईसीबी ने सोमवार को इसकी पुष्टि की. मौजूदा समय में ट्रेस्कोथिक समरसेट के सहायक कोच के पद पर काम कर रहे हैं और वो जल्द अपने उस पद से इस्तीफा देकर मार्च के मध्य में नए पद का कार्य संभालेंगे.

बता दें कि, मार्कस ट्रेस्कोथिक इंग्लैंड की टीम में मार्क रामप्रकाश का स्थान लेंगे. रामप्रकाश ने साल 2019 में बल्लेबाजी कोच पद से हट गए थे. ट्रेस्कोथिक के साथ-साथ ईसीबी ने न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर जीतन पटेल और जोन लुइस को भी टीम में अहम जिम्मेदारियां सौंपी है.

जीतन पटेल को जहां स्पिन गेंदबाजी कोच बनाया गया है, तो जोन लुइस टीम में तेज गेंदबाजी की कोचिंग संभालेंगे. पटेल टीम के साथ पिछले 18 महीने से सलाहकार के रुप में जुड़े थे और हाल ही में उन्होंने फुल टाइम पद पर काम करने की इच्छा भी जाहिर की थी.

KTR के बाद अब मो अजहरूद्दीन ने भी किया हैदराबाद में IPL मैचों के आयोजन का समर्थन

लुइस राष्ट्रीय टीम के साथ नई भूमिका के लिए लायंस के मुख्य कोच का पदभार छोड़ेंगे. ईसीबी के परफॉरमेंस निदेशक मो बोबात ने कहा, "ट्रेस्कोथिक, लुइस और पटेल ने उच्च स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित की है. इन लोगों पर मौजूदा और भविष्य के खिलाड़ियों को तैयार करने की जिम्मेदारी होगी."

Last Updated : Mar 1, 2021, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details