हैदराबाद: शनिवार, 20 फरवरी का दिन राहुल तेवतिया के लिए किसी बड़े सपने से कम नहीं रहा. बीते दिन उनको भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनाया. ये पहला मौका रहा, जब राहुल को टीम इंडिया में शामिल किया गया हो.
राहुल तेवतिया ने पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में बहुत ही दमदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. खासतौर से आईपीएल-13 के दौरान तो उन्होंने अपने बल्ले से खूब धूम मचाई थी. पहली बार भारतीय टीम में जगह बनाने पर राहुल बेहद खुश है और उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि, वो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने के लिए उत्साहित है.
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए राहुल तेवतिया ने कहा, ''अभी तक मैं आईपीएल में विराट कोहली के खिलाफ खेला हूं. अब मैं उनके साथ खेलूंगा और ड्रेसिंग रूम शेयर करूंगा. मैं उनके और विश्व क्रिकेट के कुछ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने की इंतज़ार नहीं कर सकता हूं. मुझे उन सभी से सीखने और समझने के बारे में होगा कि वे कैसे खेल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हैं और सफल होते हैं.''