पुणे: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में हुए पहले वनडे मैच के दौरान इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का कैच छोड़ा था, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसे शानदार फील्डिंग प्रयास करार दिया है. कोहली ने पहले वनडे में 17वें ओवर में मोर्गन का कैच छोड़ा था लेकिन बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर इसे कोहली का शानदार फील्डिंग प्रयास बताया है.
बीसीसीआई ने उस मैच की क्लिप पोस्ट कर लिखा, "कोहली ने स्लिप्स में शानदार फील्डिंग का प्रयास किया. उन्होंने कैच पकड़ लिया था लेकिन गेंद उनके हाथ से निकल गई. उनका शानदार प्रयास. कोहली को खेल भावना दिखाने के लिए पूरे नंबर मिलेंगे."